सहारनपुर: खनन से भरे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक की मौत
accident in saharanpur सहारनपुर के गांव सिसौनी निवासी ओमवीर गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर क्रेशर जा रहा था। वह स्टेट हाइवे 59 पर जामिया तिब्बिया कालेज के निकट पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए खनन से भरे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। देवबंद क्षेत्र में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर खनन से भरे ट्रक ने गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बडग़ांव थाना क्षेत्र के गांव सिसौनी निवासी 54 वर्षीय ओमवीर बुधवार की सुबह गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर क्रेशर जा रहा था। इस दौरान जब वह स्टेट हाइवे 59 पर जामिया तिब्बिया कालेज के निकट पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आए खनन से भरे ट्रक ने ट्रेक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेक्टर चालक ओमवीर की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। ओमवीर की अचानक मौत से गांव सिसौनी में मातम और परिवार में कोहराम है। सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।
चार बदमाश दबोचे
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। बडग़ांव पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सुभाषचंद गौतम ने बताया कि मंगलवार की रात्रि बडग़ांव पुलिस गश्त पर थी। सूचना मिली कि कुछ बदमाश जड़ौदापांडा बस स्टैंड के पास जड़ौदापांडा के पूर्व प्रधान जनार्दन त्यागी की समाधि के पीछे चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस को एक चाकू व सरिया मिला। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम अर्जुन पुत्र जयप्रकाश निवासी बडूली नया गांव, सनी, छोटा पुत्र मदन निवासी जड़ौदापांडा एवं शिवकुमार पुत्र बलजीत निवासी ब्यास कालोनी थाना सैक्टर 24 चंडीगढ़ बताया। पुलिस ने सभी पकड़े गए बदमाशों का चालान कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सुभाष चंद गौतम ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।