Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली में बाबा हरिकिशन मलिक को प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, खाप के चौधर‍ियों ने ल‍िया प्रण

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2022 10:52 PM (IST)

    शामली के लिसाढ़ गांव में बाबा हरिकिशन मलिक की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई और चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। 19 मई 2021 को बाबा हरिकिशन मलिक का हुआ था निधन। चौ. नरेश टिकैत बोले मृत्युभोज दहेज जैसी कुप्रथाओं पर लगे रोक।

    Hero Image
    बाबा हरिकिशन मलिक की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।

    शामली, जागरण संवाददाता। लिसाढ़ गांव में बाबा हरिकिशन मलिक की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई और चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। वह गठवाला खाप के चौधरी थे। वक्ताओं ने समाज को जोड़ने और कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गठवाला खाप में शामली, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर के 52 गांव आते हैं। खाप के लांक, लिसाढ़, बहावड़ी, फुगाना, खरड़, पुरा महादेव, सोहंजनी थांबे हैं और सभी के थांबेदार होते हैं। 19 मई 2021 को बाबा हरिकिशन मलिक का बीमारी के चलते निधन हो गया था। 20 मई को अंतिम संस्कार हुआ था। पहली पुण्यतिथि 11 माह की मनाई जाती है। वर्तमान में खाप चौधरी उनके पुत्र राजेंद्र ङ्क्षसह मलिक हैं। बुधवार को गांव लिसाढ़ में सुबह हवन हुआ। श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।

    श्रद्धाजंलि देने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम ङ्क्षसह, गठवाला खाप के अखिल भारतीय चौधरी दादा बलजीत ङ्क्षसह, विधायक शामली प्रसन्न चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरबीर मलिक, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, भाकियू के प्रदेश सचिव अनिल मलिक भी पहुंचे।

    युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति चिंताजनक: टिकैत

    भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि युवाओं के कंधों पर देश की जिम्मेदारी है, लेकिन आज युवा रास्ते से भटक रहा है। नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, जो ङ्क्षचता का विषय है। हम सभी को मिलकर मृत्युभोज, दहेज आदि पर भी नियंत्रण करने का प्रयास करना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाबा हरिकिशन का जीवन समाज और किसानों के लिए समर्पित रहा। वह हमेशा सभी को साथ लेकर चले। 

    comedy show banner
    comedy show banner