Meerut News: युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, सूचना मिलते ही दौड़ी जीआरपी
मेरठ कैंट स्टेशन के पास दिल्ली-मुजफ्फरनगर डीएमयू ट्रेन से कटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दीपक शाक्य के रूप में हुई है जो रेस क्लब में काम करता था। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचित किया। परिवार को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कैंट स्टेशन के पास एक युवक ने दिल्ली से मुजफ्फरनगर की ओर जा रही डीएमयू ट्रेन से कटकर जान दे दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर स्वजन को घटना की जानकारी दी।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गोविंदपुरी निवासी 27 वर्षीय दीपक शाक्य रेस क्लब में संचालित रेस काउंटर पर कार्य करता था। दीपक अविवाहित था। भाई धर्मेंद्र शाक्य ने बताया कि सोमवार शाम 6:30 बजे दीपक घर से चाय पीकर निकला था।
करीब दो घंटे बाद उनके पास जीआरपी का फोन आया और दीपक के डीएमयू ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की बात कही।
धर्मेंद्र ने बताया कि दीपक के साथ घर में किसी तरह कोई बात नहीं हुई। वह चाय पीकर घूमने की बात कहकर घर से निकला था। उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि शव को मर्चरी भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।