Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले दूल्हे के साथ ये क्या हुआ? गन्ने के खेत में डाल रहा था दवाई, तभी नीचे गिर पड़ा...

    मेरठ के खरखौदा में खेत में दवा डालते समय एक युवक की मौत हो गई। 23 वर्षीय हिमांशु त्यागी की शादी 27 नवंबर को होने वाली थी। वह खेत में खाद मिला रहा था जब बेहोश हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

    By Pramod Tyagi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 20 May 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    मृतक हिमांशु का फाइल फोटो सौजन्य स्वजन

    संवाद सूत्र, खरखौदा (मेरठ)। खेत में दवाई डालने के दौरान युवक खेत में बेहोश हो गया। स्वजन युवक को अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुराहाल है। युवक की शादी 27 नवंबर को होने वाली थी। युवक बीटेक की पढ़ाई करने के बाद खेती कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के गांव कोल निवासी पुनीत त्यागी का 23 वर्षीय इकलौता बेटा हिमांशु त्यागी अपने नौकर के साथ गन्ने के खेत में दवाई डालने गया था। वह सोमवार सुबह यूरिया खाद में कीटनाशक दवाई मिलाकर डालने लगा। वही, नौकर पास के खेत में खरपतवार की सफाई करने लगा।

    कुछ देर बाद नौकर हिमांशु त्यागी के पास पहुंचा तो उसने देखा कि हिमांशु बेहोश पड़ा था और उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। उसने इसकी सूचना पास में काम कर रहे किसान दीपक त्यागी को दी। दीपक ने आसपास के लोगों को बुलाकर उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    स्वजन बिना पुलिस कार्रवाई कि युवक के शव को गांव ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। युवक बीटेक की पढ़ाई करने के बाद अपने पिता के साथ खेती करने लगा था। युवक का रिश्ता हापुड़ जनपद के गांव सोडा से एक लड़की से तय हो गया था। 27 नवंबर को उसकी शादी तय थी।

    परिवार के लोग खुशी मन से उसकी शादी की तैयारी में लगे थे। हिमांशु परिवार में इकलौता चिराग था। उसकी की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद से खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया।