Kanwar Yatra: यहां से सोच-समझकर गुजरें! हाईवे और शहर में लगा भयंकर जाम, रेंग-रेंगकर चले वाहन
मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद भी जाम की स्थिति बनी हुई है। हाईवे और शहर के अंदर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ही पुलिस सक्रिय दिखती है। एसपी सिटी आयुष विक्रम के अनुसार झांकियों को रुकने नहीं दिया जा रहा है और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा में भारी पुलिस बल लगाने के बाद भी जाम से पुलिस आमजन को निजात नहीं दे पाई। रात के समय हाईवे पर वाहनों की साइड में खडौली कट से लेकर सिवाया टोल तक जाम के हालत बन गए। बागपत फ्लाओवर से लेकर रोहटा फ्लाइओवर तक भी वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं।
शहर के अंदर भी दिल्ली रोड से लेकर टैंक चौपले पर भी वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। हैरत की बात है कि अफसरों का काफिला पहुंचने पर ही पुलिस बल यातायात संचालित करता है। कई प्वांइटों का हाल यह है कि अफसरों के निकल जाने के बाद पुलिसकर्मी साइड में बैठ जाते है।
सोमवार की रात को आठ बजे डाक कांवड़ियों की संख्या हाईवे पर बढ़ गई। सिवाया टोल से लेकर मोदीपुरम फ्लाइओवर तक वाहन रेंग रेंग कर चल रहे थे। खडौली कट पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। मोदीपुरम के जाम से निजात दिलाने के लिए एसपी सिटी आयुष विक्रम की टीम ने झांकी देखने आने वाले लोगों के वाहनों को सड़क से हटवा दिया है।
यही कारण है कि गतवर्षो के मुकाबले इसवर्ष कुछ राहत है। वाहन धीमी गति में चल रहे है, जहां-जहां जाम लगता है, वहां पर सीसीटीवी फुटेज में देखकर अफसर अलर्ट कर रहे है। ताकि जाम से निजात दिलाई जा सकें।
सोमवार की रात को एसएसपी, डीआइजी और एडीजी भी खुद निकल गए है। डीआइजी कलानिधि नैथानी ने टैंक चौपले पर खड़ा होकर यातायात निकलवाया है, जबकि मोदीपुरम में एडीजी भानु भास्कर खुद यातायात को निकलाने में पुलिस के साथ लगे हुए थे। खडौली कट पर एसएसपी विपिन ताडा पुलिस बल के साथ लगे हुए थे।
एडीजी का कहना है कि यातायात व्यवस्था को सीसीटीवी कैमरे से देखा जा रहा है, जिस प्वाइंट पर जाम लगा है। वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया जाता है। साथ ही कांवड़ यात्रा में घूमने वाले पुलिसकर्मियों को दस्ता वहां पर समय से भेज दिया जाता है।
झांकी भी रुकने नहीं दे रही पुलिस
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली हाईवे पर झांकियों को रुकने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें चलाने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। शहर के अंदर भी पुलिस को झांकियों के संचालन का आदेश दिया है। साथ ही दूसरी साइड पर वाहनों को एक दूसरे के सामने नहीं आने दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।