मेरठ में ऐसा क्या बदलाव हो गया? परतापुर से बेगमपुल का समय 40 मिनट से घटकर 25 पर पहुंचा
मेरठ में जाम से निजात पाने के लिए पुलिस ने पांच दिन का अभियान चलाया जिससे दिल्ली रोड पर यातायात सुगम हुआ। एसपी ट्रैफिक ने बेगमपुल से परतापुर तक 14 किलोमीटर की दूरी 19 मिनट में तय की। पुलिस ट्रांसपोर्ट नगर और रिठानी पर कट बंद करेगी और दिल्ली रोड को मॉडल रोड बनाने की योजना है। अतिक्रमण हटाने से जाम में कमी आई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर में जाम से मुक्ति दिलाने को पांच दिन तक चलाए गए अभियान ने दिल्ली रोड पर राहत दी हैं। शुक्रवार को डीआइजी कलानिधि नैथानी ने एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा से इसका ट्रायल कराया हैं।
दोपहर के समय बेगमपुल से परतापुर इंटरचेंज की 14 किमी दूरी को एसपी यातायात ने 19 मिनट में तय किया। यह ट्रायल वाहन में हूटर बजाकर लिया गया था। परतापुर इंटरचेंज से बेगमपुल लौटते हुए बिना हूटर के वाहन चलाया गया। उस समय 21 मिनट का समय लगा हैं।
ऐसे में पुलिस ने माना गया कि बेगमपुल से परतापुर तक औसत 25 मिनट में वाहन पहुंच जाएगा, जबकि पहले इसी 14 किमी दूरी को तय करने में 40 से 45 मिनट का समय लग रहा था। हालांकि अभी भी दिल्ली रोड पर कुछ प्वाइंट ऐसे हैं, जहां और भी सुधार की गुंजाइश हैं।
ऐसे में यातायात पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के समीप कट को बंद करने का निर्णय लिया है। इसी तरह से रिठानी कट को भी बंद किया जाएगा। ताकि यहां पर भी यातायात न रुक सकें।
डीआइजी कलानिधि नैथानी के आदेश पर रविवार को एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने नगर निगम, रोडवेज, पुलिस, जनप्रतिनिधि व व्यापार संघ के साथ घंटाघर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में बैठक की थी। उसके बाद सभी विभागों के साथ मिलकर दिल्ली रोड पर पांच दिनों तक अभियान चलाया गया।
पांच चरणों में चले अभियान में फुटबाल चौक तक अतिक्रमण हटा दिया गया है। उसके बाद दिल्ली रोड पर लगने वाले जाम से कुछ राहत मिली हैं। इसी के तहत डीआइजी कलानिधि नैथानी ने बेगमपुल से लेकर परतापुर इंटरचेंज तक यातायात व्यवस्था को चेक किया। पहले से करीब 15 मिनट टाइम की बचत सामने आई है।
टीआइ विनय शाही ने बताया कि मंडी गेट से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक और रिठानी पीर पर यातायात व्यवस्था में अभी सुधार की जरूरत है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट नगर के समीप वाला कट बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह रिठानी पीर वाले कट पर भी बैरियर लगा दिए जाएगे। ताकि उक्त दोनों स्थानों पर भी यातायात न रुक सकें।
डीआइजी ने बताया कि परतापुर से लेकर मोदीपुरम तक दिल्ली रोड को सुधारने के लिए अभी भी प्लानिंग की जा रही है। उक्त मार्ग को माडल रोड बनाया जाएगा। यदि अगले दिनों में दिल्ली रोड पर यातायात बढ़ता है, तब भी बेगमपुल से परतापुर तक के समय को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
दिल्ली रोड पर स्पीड है 40 किमी प्रतिघंटा
टीआइ विनय कुमार ने बताया कि शहर में वाहनों की गति 30 से 40 किमी प्रतिघंटा हैं। ऐसे में दिल्ली रोड की गति 40 किमी प्रतिघंटा होगी। यदि दिल्ली रोड की गति सीमा के मुताबिक ही वाहन चलाया जाए, तब भी बेगमपुल से परतापुर इंटरचेंज की 14 किमी की दूरी तय करने में 22 से 23 मिनट का समय लगेंगा।
फिलहाल भी 14 किमी की दूरी तय करने में 25 मिनट का समय लग रहा है। अभी तक अभियान के तहत फुटबाल चौक तक अतिक्रमण हटाया गया है। अभियान चलाकर परतापुर तक अतिक्रमण हटाएंगे। उसके बाद और भी राहत मिलने की उम्मीद है।
- 14 किमी है बेगमपुल से परतापुर इंटरचेंज की दूरी
- 50 हजार वाहनों का लगभग रोज होता है इस मार्ग पर आवागमन
- 3 से चार रोज होती हैं दिल्ली रोड पर दुर्घटनाएं
इन प्वाइंट पर निकाली जाम की वजह, कई प्वाइंट शून्य पर आए
बेगमपुल से परतापुर इंटरचेंज तक चिह्नित जाम वाले स्थान बेगमपुल, सोतीगंज चौराहा, भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड, जली कोठी चौराहा, महताब सिनेमा चौराहा, केसरगंज पुलिस चौकी चौराहा, रेलवे रोड चौराहा, ईदगाह चौराहा, फुटबाल चौराहा, शारदा रोड चौराहा, टीपीनगर-माधवपुरम चौराहा, बिजली बंबा चौराहा, रिठानी चौराहा व परतापुर इंटरचेंज।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।