Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर में दिल्ली और मेरठ के व्यापारियों को बंधक बनाकर 27 लाख लूटे

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 10:53 PM (IST)

    दिल्‍ली और मेरठ के व्‍यापारियों ने बताया कि सहारनपुर के सोना सैय्यद माजरा गांव निवासी संदीप चौधरी ने उन्हें बताया था कि उसके यहां लाखों रुपये का स्क्रैप है जिसे वह बेचना चाहता है। बुधवार सुबह तीनों व्यापारी सहारनपुर के सोना सैय्यद माजरा गांव पहुंच गए।

    Hero Image
    सहारनपुर में दिल्ली और मेरठ के व्यापारियों को बंधक बनाकर 27 लाख लूटे, पुलिस जांच शुरू

    सहारनपुर, जेएनएन। सोना सैय्यद माजरा गांव में बुधवार को स्क्रैप खरीदने आए तीन व्यापारियों को बंधक बनाकर उनसे 27 लाख रुपये लूट लिए। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला  

    रोहिणी दिल्ली निवासी रोहित शर्मा पुत्र नरेश शर्मा, नटवर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह और जिला मेरठ के दिल्ली रोड निवासी मोहित पुत्र विक्रम ने बताया कि वह तीनों मेरठ और दिल्ली में स्क्रैप का कारोबार करते हैं। सोना सैय्यद माजरा गांव निवासी संदीप चौधरी ने उन्हें कई दिन पहले फोन करके बताया था कि उसके यहां लाखों रुपये का स्क्रैप है जिसे वह बेचना चाहता है। बुधवार सुबह तीनों व्यापारी सोना सैय्यद माजरा गांव पहुंच गए। संदीप गांव के बाहर खड़ा मिला और उसने तीनों व्यापारियों को एक स्कूल में बैठा दिया। आरोप है कि कुछ देर के बाद संदीप चौधरी के तीन साथी और आ गए। चारों ने पहले बंधक बनाकर उनकी पिटाई की और फिर बैग में रखे 27 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। किसी तरह मोहित ने आरोपितों के चंगुल से छूटकर 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। गागलहेड़ी के कार्यवाहक थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार गांव पहुंचे। बाद में एसपी सिटी राजेश कुमार और सीओ सदर भी पहुंच गए। कार्यवाहक थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिरासत में लेकर एक युवक से पूछताछ की जा रही है।