Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 05:04 PM (IST)

    Meerut News in Hindi सरधना पुलिस की टीम गुलफाम की धरपकड़ को दबिश दे रही है। कई जगह दबिश दिए जाने के बाद गुलफाम ने मंगलवार को थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने बताया कि हत्या करने के बाद खेतों में छिपा हुआ था। गुलफाम ने बताया कि उसके भाभी गजाला से ढाई साल पहले अवैध संबंध हो गए थे।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, सरधना (मेरठ) आदिल को पत्नी और छोटे भाई ने मिलकर मौत के घाट उतारा था। दोनों के प्रेम संबंध में आदिल बाधक बन रहा था। इसी के तहत दोनों ने मिलकर हत्या की प्लानिंग की। पहले पति और फिर छोटे भाई ने धारदार हथियार से वार कर हत्या की। उसके बाद आदिल खेतों में छिप गया। पुलिस का दबाव बढ़ने के चलते बुधवार को आदिल ने खुद ही सरेंडर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानू निवासी 27 वर्षीय आदिल पुत्र मोहम्मद रशीद परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी गजाला, डेढ़ साल का बेटा आबान, दो भाई और माता-पिता हैं। आदिल की शादी मुजफ्फरनगर के सुजड़ू में हुई थी। आदिल ससुराल में रहकर ही काम करता था। अक्सर गांव में आता रहता था। आठ अगस्त को गजाला बेटे के साथ नानू आ गई थी।

    हथियार की चोट लगने का दावा किया

    10 अगस्त की रात को आदिल भी घर आ गया था। आदिल को दस अगस्त की रात परिजनों ने धारदार हथियार के वार किए जाने के कारण कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से थाने मीमो गया तो पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पिता रशीद ने सबसे पहले पुलिस को दिए बयानों में बताया कि आदिल छत से गिर गया था। उसके बाद पुलिस ने धारदार हथियार की चोट लगने का दावा किया। तब उसने सच बता दिया।

    रशीद ने बताया कि छोटे बेटे गुलफाम ने धारदार हथियार (बुगदे) आदिल पर वार किया। इस मामले में गुलफाम के खिलाफ हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। उपचार के दौरान आदिल की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा हत्या में तरमीम कर दिया। रशीद का कहना था कि आदिल से गुलफाम पैसे मांग रहा था, इसी बात को लेकर दोनों भाईयों में विवाद हुआ था। तभी गुलफाम ने धारदार हथियार से आदिल को काट डाला।

    थाने पहुंचकर गुलफाम बोला, मैने किया है भाई का कत्ल 

    सरधना पुलिस की टीम गुलफाम की धरपकड़ को दबिश दे रही है। कई जगह दबिश दिए जाने के बाद गुलफाम ने मंगलवार को थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने बताया कि हत्या करने के बाद खेतों में छिपा हुआ था। गुलफाम ने बताया कि उसके भाभी गजाला से ढाई साल पहले अवैध संबंध हो गए थे। तभी से दोनों मिलकर आदिल को रास्ते से हटाना चाहते थे।

    दोनों के बीच अक्सर अवैध संबंध बनते थे। गजाला लगातार आदिल को चाय और खाने की चीजों में नींद की चार-चार गोलियां मिलाकर पिलाती थी। हत्या वाली रात भी महिला ने आदिल और परिवार के सदस्यों को नशीली गोलियां खाने में दी थी। ताकि सभी गहरी नींद में सो जाए।

    46 लाख और अवैध संबंध दोनों बन गए हत्या का कारण

    आदिल को मौसी ने गोद लिया। क्योंकि उसे कोई संतान नहीं थी। मौसी की मौत के बाद आदिल ने उनके मकान को 60 लाख रुपये में बेच दिया। 14 लाख रुपये उसने

    पिता को दे दिएद्ध बाकी रकम अभी आदिल के पास थी। गजाला और गुलफाम ने साजिश रची की आदिल की हत्या के बाद 46 लाख की रकम भी उन्हें मिल जाएगी। उसके बाद दोनों निकाह कर एक साथ रहने लगेंगे।

    पहले गजाला ने फिर गुलफाम ने किए आदिल पर वार 

    थाना प्रभारी प्रताप सिंह के मुताबिक 10 अगस्त की रात करीब एक बजे गजाला ने पहले आदिल को नशीली गोलियां खाने में दी। उसके बाद धारदार हथियार से गजाला ने पति आदिल पर वार किया। उसके बाद गुलफाम ने ताबड़तोड़ वार किए।

    आदिल की चीख निकली तो परिजनों की आंख खुल गई। गुलफाम फरार हो गया। गजाला खामोश रही। आदिल के मरने के बाद उसने रोने का भी खूब नाटक किया। पति की मौत के दूसरे दिन ही गजाला अपने मायके चली गई थी।

    यह भी पढ़ें : बिना नंबर प्लेट की बाइक से फर्राटा भरते आ रहे थे दो युवक- पुलिस को हो गया शक; जब रोका तो दोनों लड़के बोले हम कुछ...