Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Today In Meerut: दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आज से व यहां लगेगा निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जानिए आज के कार्यक्रम

    By Himanshu DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 08:53 AM (IST)

    नए छात्रों के स्वागत के लिए मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स में अभ्युदय फ्रेशर पार्टी सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं अमृत कला संगीत विद्यालय शास्त्रीनगर में वसंतोत्सव कार्यक्रम शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    आज मेरठ के खास कार्यक्रमों के बारे में जानिए।

    मेरठ, जेएनएन। नए छात्रों के स्वागत के लिए मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स में अभ्युदय फ्रेशर पार्टी सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं, अमृत कला संगीत विद्यालय शास्त्रीनगर में वसंतोत्सव कार्यक्रम शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें विद्यालय का स्टाफ व प्रशिक्षुओं के द्वारा विभिन्न गतिविधि कर वसंतोत्सव को और भी आकर्षक बनाया जाएगा। उधर, सामाजिक संस्था पहल की ओर से कमिश्नरी चौराहे पर एसपी ट्रैफिक के साथ लोगों को यातायात नियमों को पालन व जागरूक बनाने के लिए शाम पांच बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता

    डा. भारत अत्रि खेल महोत्सव के तहत रविवार से कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में दो दिवसीय एथलेटिक, बाङ्क्षक्सग व बास्केटबाल प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जिसमें विभिन्न प्रतिभागी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, जीमखाना मैदान में हरमिलाप क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच सुबह आठ व दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। उधर, भामाशाह पार्क में महेश चंद शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम में यूपी योद्धा बीके कबड्डी एकेडमी परतापुर में कबड्डी चैंपियनशिप का फाइनल दोपहर 12 बजे और प्रो-कबड्डी टीमों के मैच दोपहर 2 बजे से होंगे। जिसमें रोमांच मुकाबला देखने को मिलेगा।