Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Today In Meerut: आरजी पीजी में लगेगा योग शिविर तो मिक्सोपैथी के खिलाफ आइएमए की प्रेस वार्ता, जानिए आज के अन्‍य कार्यक्रम

    By Himanshu DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 11 Feb 2021 10:20 AM (IST)

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आइएमए की स्थानीय इकाई एलोपैथिक चिकित्सकों के साथ मिक्सोपैथी के विरोध में तीन दिवसीय क्रमिक अनशन कर रहे हैं। इस तीन दिनी अनशन के दूसरे दिन गुरुवार को पदाधिकारी व चिकित्सक सुबह साढ़े दस बजे आइएमए सभागार में प्रेस वार्ता करेंगे।

    Hero Image
    डाक्‍टरों की प्रेस वार्ता के साथ जानिए आज के खास कार्यक्रम।

    मेरठ, जेएनएन। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आइएमए की स्थानीय इकाई एलोपैथिक चिकित्सकों के साथ मिक्सोपैथी के विरोध में तीन दिवसीय क्रमिक अनशन कर रहे हैं। इस तीन दिनी अनशन के दूसरे दिन गुरुवार को आइएमए पदाधिकारी व चिकित्सक सुबह साढ़े दस बजे आइएमए सभागार में प्रेस वार्ता करेंगे। एलोपैथी के चिकित्सक सरकार द्वारा आयुर्वेद (आयुष) चिकित्सकों को सामान्य सर्जरी करने के अधिकार दिए जाने की अनुमति को मिक्सोपैथी का नाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते समय से इसका एलोपैथी के चिकित्सक व आइएमए विरोध कर रहा है। चिकित्सकों का मनाना है कि कड़ी मापदंडों, शिक्षा व परीक्षा के बाद एलोपैथी के चिकित्सक सर्जन बनते हैं। वहीं, सुबह 11 बजे से आरजी पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के तहत योग शिविर सुबह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें योग प्रशिक्षक के द्वारा एनएसएस स्वयंसेवी योग के विभिन्न आसन करेंगे। उधर ही, शहीद मंगल पांडे राजकीय कालेज के सेवा योजना का कैंप अहिल्याबाई इंटर कालेज लिसाड़ी में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा।

    मेरठ कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग में स्वैच्छिक श्रमदान

    मेरठ कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग में स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम का समापन दोपहर दो बजे होगा। जिसमें विशिष्ट अतिथियों का सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं, एनसीआरटीसी का शताब्दी नगर काङ्क्षस्टग यार्ड निर्माण कार्य का आरंभ दोपहर 1:30 बजे तय हुआ है। उधर, कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर प्रदेश उपाध्यक्ष की बैठक दोपहर 2:45 बजे होना निर्धारित हुआ है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम में पं. दीन दयाल सेवा संस्थान का राम सहाय इंटर कालेज में जरूरतमंद छात्रों को फल वितरण चार बजे से किया जाएगा।