Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ से गुजरने वाली 2 ट्रेनों की बदल गई टाइमिंग, वंदे भारत एक्सप्रेस भी अब लखनऊ से आगे तक जाएगी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 07:10 PM (IST)

    मेरठ से 27 अगस्त से वाया अयोध्या वाराणसी के लिए वंदे भारत शुरू होगी। इस कारण सात ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। वंदे भारत हापुड़ में भी रुकेगी जहां इसका दो मिनट का स्टॉपेज होगा। सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव हुआ है। खुर्जा पैसेंजर अब एक घंटा देरी से मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

    Hero Image
    नौचंदी एक्सप्रेस और खुर्जा पैसेंजर के टाइमटेबल में परिवर्तन: वंदेभारत के बनारस तक संचालन

    जागरण संवाददाता, मेरठ। 27 अगस्त से मेरठ से वाया अयोध्या होते हुए वाराणसी के लिए वंदेभारत ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। अभी यह ट्रेन लखनऊ तक चल रही है। विस्तारित होने के कारण सात ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाया मेरठ गुजरने वाली दो ट्रेनें हैं जिनके समय में परिवर्तन हुआ है। 27 अगस्त से वंदेभारत ट्रेन हापुड़ में भी रुकेगी। मेरठ से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस हापुड़ सुबह 7:08 बजे पहुंचेगी। यही ट्रेन लखनऊ से चल कर हापुड़ रात 8:58 बजे पहुंचेगी। दोनो ओर से इसका हापुड़ में स्टापेज दो मिनट का होगा।

    अन्य स्टेशनों के समय में कोई परिवर्तन नहीं है। सहारनपुर से वाया मेरठ सिटी से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14242) का संचालन समय हापुड़ और अमरोहा स्टेशन के बीच परिवर्तित हुआ है। इसका स्टापेज टाइम 10 मिनट का पूर्ववत रहेगा।

    एक घंटा विलंब से आएगी खुर्जा पैसेंजर

    खुर्जा से चलकर सिटी स्टेशन आने वाली खुर्जा पैसेंजर का टाइमटेबल भी 27 अगस्त से बदल जाएगा। हापुड़ से मेरठ के बीच ट्रेन के संचालन समय में बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 54405 अब एक घंटा विलंब से रात 10 बजे सिटी स्टेशन पहुंचेगी। 27 अगस्त से ट्रेनों का परिवर्तित टाइमटेबल इस तरह से होगा। स्टेशन वर्तमान समय परिवर्तित समय

    स्टेशन आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
    हापुड़ रात 7:40 7:50 7:40 7:50
    कैली 8:03 8:04 8:04 8:05
    खरखौदा 8:13 8:15 8:25 8:27
    चांदसारा 8:22 8:23 8:40 8:41
    नूरनगर 8:30 8:31 8:48 8:49
    मेरठ सिटी 9:00 10:00
    नौचंदी ट्रेन का समय
    हापुड़ रात 8:40 8:50 8:52 9:02
    गढ़मुक्तेश्वर 9:10 9:12 9:26 9:28
    गजरौला 9:45 9:47 9:50 9:52
    अमरोहा 9:55 9:57 10:16 10:18