Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन ई-कामर्स कंपनियों पर गिरी गाज, मुजफ्फरनगर में पौने तीन लाख शमन शुल्क वसूला, जानिए क्या है मामला

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 08:44 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति ने बताया कि बोल्ड केयर ब्रांड के नाम से यौन प्रसाधनों को आनलाइन बेचने वाली मुंबई की ओडिटी हेल्थकेयर कंपनी के पोर्टल पर गर्भ निरोधक सहित अन्य यौन प्रसाधनों का विक्रय किया जा रहा था।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में तीन ई-कामर्स कंपनियों पर गिरी गाज

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। विधिक माप विज्ञान विभाग ने ई-कामर्स की तीन कंपनियों पर अलग-अलग मामलों में 2.75 लाख रुपये का शमन शुल्क जमा कराया है।

    यौन प्रसाधनों को आनलाइन बेचने वाली कंपनी दे रही थी भ्रामक सूचना

    विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति ने बताया कि बोल्ड केयर ब्रांड के नाम से यौन प्रसाधनों को आनलाइन बेचने वाली मुंबई की ओडिटी हेल्थकेयर कंपनी के पोर्टल पर गर्भ निरोधक (कंडोम) सहित अन्य यौन प्रसाधनों का विक्रय किया जा रहा था। पोर्टल पर घोषित मूल्य 210 के सापेक्ष कंडोम की निश्चित संख्या के बजाय यह मूल्य प्रतिमाह आपूर्ति के आधार पर दर्शाया गया था। बाजार में कंडोम का विक्रय संख्या के आधार पर ही किया जाता है, न कि प्रतिमाह की आपूर्ति के आधार पर। विधिक माप विज्ञान अधिनियम के अनुसार मूल्य के सापेक्ष वस्तु की निश्चित मात्रा का उल्लेख भार, माप या संख्या में ही किया जा सकता है। अत: घोषणा मात्रा भ्रामक सूचना दिए जाने की श्रेणी में पाई गई। नोटिस दिये जाने के बाद कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नियमों का आवश्यक अनुपालन सुनिश्चित किया और शमन के रूप में 1.25 लाख रुपये का भुगतान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा की कंपनी से शमन शुल्क वसूला

    वहीं, गोवा की क्रेवियम फूडस ने काफीजा ब्रांड के नाम से काफी की आनलाइन बिक्री के लिए घोषित मूल्य 315 रुपये के सापेक्ष काफी की निश्चित मात्रा न बताकर यह घोषणा की थी कि इस पैक में उपलब्ध उत्पाद का उपभोग 10 बार में किया जा सकता है। इसे भी भ्रामक सूचना मानते हुए कार्रवाई की गई और कंपनी ने 75 हजार रुपये का शमन शुल्क जमा कराया।

    आयातित काफी की आनलाइन बिक्री अमानक पैक साइज में मिली

    दिल्ली की डेलिक कामर्स कंपनी ने डेविडाफ ब्रांड के नाम से आयातित काफी की आनलाइन बिक्री 90 ग्राम के अमानक पैक साइज में कर रही थी। इस कंपनी के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 75 हजार रुपये शमन शुल्क जमा कराया गया है।

     

    comedy show banner