तीन तलाक मसला नारी की गरिमा, न्याय व समानता की लड़ाई : रविशंकर
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक मामले को नारी की गरिमा, न्याय एवं समानता की लड़ाई बताया, जिसे नजरंदाज नहीं किया जाएगा।

मेरठ (जेएनएन)। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वन रैंक वन पेशन एवं सैनिकों की खून की दलाली करने संबंधी बयानों के लिए राहुल गांधी पर आक्रामक हमला बोला। कहा कि वह झूठ के सहारे राजनीति में लंबी पारी नहीं खेल पाएंगे। इन बयानों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को दुनिया में अगल थलग कर दिया। मुलायम सिंह के परिवार में मची कलह पर जमकर चुटकी ली। कहा लोहियावाद की खोल में परिवारवाद का पोषण किया गया। तीन तलाक पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, ट्यूनीशिया, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, इजिप्ट समेत 20 देशों का हवाला देते हुए विरोधियों को घेरा। कहा कि इन देशों में तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने इसे नारी की गरिमा, न्याय एवं समानता की लड़ाई बताया, जिसे नजरंदाज नहीं किया जाएगा। वन रैंक, वन पेंशन पर राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की। कहा कि वह झूठ बोलते हैं। प्रश्न किया कि उनकी दादी, पिता एवं अन्य भी सरकार में रहे, तब सैनिकों का खयाल क्यों नहीं किया गया? राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि लाशों पर राजनीति से बाज आना चाहिए।
पढ़ें- एक दूसरे को चाचा भतीजे और बुआ दोनो को दे रहीं गाली: अमित शाह
हाईकोर्ट बेंच की करेंगे सिफारिश
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच के मुद्दे पर साफ कर दिया कि इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिफारिश जरूरी होगी। केजरीवाल के बयानों पर हमला बोलते हुए कहा कि अन्ना के सपनों को उनके ऐसे ही शिष्यों ने बेच दिया। अकबर अली से मुलाकात को बड़ा अनुभव बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।