रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप देने के नाम पर कर दिया बड़ा खेला, फिर सीधे SSP ऑफिस पहुंचा युवक
मेरठ में एक व्यक्ति ने रेस्टोरेंट पार्टनरशिप के लिए 19 लाख रुपये दिए थे। जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप को दिए 19 लाख रुपये वापस मांग पर आरोपितों ने पीड़ित को हत्या की धमकी दें डाली। पीड़ित तीन साल से अपनी रकम वापस लेने के लिए प्रयास कर रहा है। आरोपितों ने जब रकम देने से साफ इन्कार कर दिया तो पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई।
एसएसपी के निर्देश पर लोहियानगर पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव नरहाड़ा निवासी शान मोहम्मद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शाहपीर गेट कोतवाली निवासी हाजी सईद, हाजी यासीन, हाजी यामीन, हाजी तैय्यब ने वर्ष 2022 में रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप के लिए 25 लाख रुपये की मांग की।
उक्त चारों की बातों में आकर उसने 12 लाख रुपये आरटीजीएस से और सात लाख रुपये नकद दे दिए। तीन साल बीतने के बाद भी आरोपितों ने उसे कोई मुनाफा नहीं दिया। उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित एक मुश्त राशि देने की बात करने लगे।
इसके बाद काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसे कोई मुनाफा नहीं मिला तो आरोपित रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने इसकी जानकारी लोहियानगर थाने में दी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एसएसपी
कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा के निर्देश पर थाना पुलिस ने उक्त चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी योगेश चंद्र का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।