Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:36 PM (IST)
मवाना में मिल रोड को मेरठ-पौड़ी हाईवे से जोड़ने वाली सड़क जर्जर है। पालिका प्रशासन के अनुसार कुछ हिस्सा नगर पालिका और कुछ पीडब्लूडी के अधीन है लेकिन कई वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है। गन्ने के ओवरलोड ट्रक गुजरने से सड़क और भी खराब हो गई है। उबड़-खाबड़ सड़क से हादसे का डर बना रहता है। अधिकारियों ने मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, मवाना। नगर में मिल रोड के साथ मेरठ-पौड़ी हाईवे को जोड़ने वाला लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क बदहाल है। बकौल, पालिका प्रशासन इसमें ईदगाह से लेकर मिल रोड तक करीब एक किलोमीटर तक का रास्ते नगर पालिका में आता है, जबकि करीब आधा किलोमीटर की सड़क पीडब्लूडी के अधीन है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कई वर्ष से इस मार्ग की मरम्मत नहीं होने से मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, क्योंकि गन्ना सीजन में गन्ने के ओवरलोड ट्रक समेत अन्य वाहन इस बाईपास से होकर गुजरते हैं। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे इस मार्ग को ठीक कराने की ओर दोनों में से किसी विभाग का ध्यान नहीं है।
नगर के मेरठ रोड से मिल रोड को जोड़ने वाले लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे रास्ते ही गन्ना सीजन के दौरान मेरठ की ओर स्थित सेंटरों से आने वाले ओवरलोड ट्रक ज्यादातर इसी बाईपास से मिल में जाते हैं। हालांकि यह मार्ग उस दृष्टि कम चौड़ा है।
इसमें मेरठ रोड से ईदगाह तक की सड़क पीडब्लूडी विभाग के अधीन है, जबकि उससे आगे मिल रोड तक की सड़क नगर पालिका की है। कई वर्षों से मार्ग की हालत बदहाल है। लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। वाहन निकलते हैं तो काफी देर तक धूल उड़ती है।
बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाते हैं। अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे उक्त सड़क को ठीक कराने की ओर न पालिका का ध्यान है और न ही पीडब्लूडी विभाग का। जबकि उबड़-खाबड़ सड़क से दिनभर सैकड़ों वाहन रात दिन गुजरते हैं और बच्चों को लेकर स्कूली बस भी गुजरती हैं और हर समय हादसे का भय बना रहता है।
पालिका के सभासद रबनवाज बताया कि तत्कालीन चेयरमैन डा. नरेश चंद्रा द्वारा वर्ष-2012 में ईदगाह से लेकर मिल रोड तक की इस रोड पर काली तारकोल की सड़क बनवायी थी, लेकिन इसके बाद शायद ही इस पर काम हुआ है। पूर्व वर्षों गन्ना समिति द्वारा भी इस मार्ग की मरम्मत करायी जाती है जो कई वर्ष से नहीं हुई है।
मिल रोड बाईपास की मरम्मत गन्ना समिति पूर्व में कराती रही है, लेकिन तीन साल पहले यह मार्ग पीडब्लूडी में चला गया है। जिस कारण समिति द्वारा कार्य नही कराया गया। -विक्रम बहादुर सिंह, सचिव गन्ना समिति मवाना।
नगर के मेरठ रोड पर मिल रोड को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग ईदगाह से लेकर मिल रोड तक नगर पालिका के अधीन आता है। दिखवाकर मार्ग की मरम्मत करायी जाएगी। -राजीव जैन, ईओ नगर पालिका मवाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।