Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर में पत्नी का सूट-सलवार पहन पहुंच गया बैंक का स्ट्रांग रूम तोड़ने

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 06:58 PM (IST)

    दिल्ली रोड पर स्थित एसबीआइ के बैंक में एक चोर चोरी करने के लिए अजीब कपड़ों में पहुंचा। सफाईकर्मी की सूचना पर सदर बाजार पुलिस ने आरोपित पकड़ा। स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़ने का आरोपित कर रहा था प्रयास।

    Hero Image
    सहारनपुर में चोरी की अजीब वारदात ।

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। शहर के दिल्ली रोड पर स्थित एसबीआइ के बैंक में एक चोर चोरी करने के लिए अजीब कपड़ों में पहुंचा, जिस समय वह स्ट्रांग रूम को तोड़ रहा था तो सफाई कर्मचारी ने उसे देख लिया। इसके बाद वह पकड़ा गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह अपनी पत्नी के सलवार सूट में था। एक बार तो पुलिस भी पीछे हट गई। पुलिस ने समझा कि कोई महिला चोर है, इसलिए महिला पुलिसकर्मी को बुलाना पड़ेगा। हालांकि बाद में आरोपित को पकड़ लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    दरअसल, सदर बाजार थानाक्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा है। यहां पर सुबह के समय एक सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिए आया। सोमवार को सफाई कर्मी जल्दी आ गया था। सफाई कर्मचारी ने देखा कि पीछे की दीवार की ग्रिल और खिड़की उखड़ी हुई है। अंदर से आवाज भी आ रही है, जिसके बाद सफाई कर्मचारी ने हसनपुर पुलिस चौकी को सूचना दी। सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अंदर खिड़की से देखा तो महिला नजर आई। जिसके बाद बिना किसी शोर शराबे के महिला पुलिसकर्मियों को बुलाने के लिए थाने पर सूचना दे दी गई। तभी एक सिपाही ने अंदर जाने के बाद देखा तो बताया कि वह महिला नहीं है, युवक है। जिसने महिला के कपड़े पहने हुए है। युवक को पकड़ लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक हथौड़ा, पेचकस, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है।

    आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम राशिद पुत्र रियासत निवासी गांव लंढ़ौरा थाना रामपुर मनिहारान बताया। आरोपित ने बताया कि वह अपनी पत्नी के सलवार सूट में चोरी करने के इरादे से आया था। वह कई घंटे से स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्ट्रांग रूम नहीं टूटा। उसने सोचा था कि यदि स्ट्रांग रूम तोड़ते हुए सुबह भी हो गई तो पुलिस समझेगी कि कोई महिला स्टाफ अंदर है। इसलिए उसने अपनी पत्नी के कपड़े पहने हुए थे।

    सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर महीमन सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।