Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पौधे बदलेंगे घर और शहर की फिजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Nov 2019 10:00 AM (IST)

    शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण से हर कोई परेशान है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस खराब वायु और मौसम के शिकार है। बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए बच्चे क्लास ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह पौधे बदलेंगे घर और शहर की फिजा

    मेरठ, जेएनएन : शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण से हर कोई परेशान है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस खराब वायु और मौसम के शिकार है। बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए बच्चे क्लासरूम में भी मास्क लगाकर बैठ रहे हैं। वायु प्रदूषण ने न सिर्फ लोगों का रहन-सहन बदल दिया है, बल्कि इसका असर खान-पान पर भी पढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ते प्रदूषण की वजह से ऐसे पौधों की मांग बढ़ रही है। जो एयर प्यूरीफायर या वायु को शुद्ध करने का काम करते हैं। इन पौधों को लगाने से जहरीली हवा से निपटा भी जा सकता है और वातावरण को साफ और शुद्ध भी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही इन पौधों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें देखभाल की भी कम जरूरत होती है।

    जहरीली गैस दूर करने वाले पौधे

    इसमें सबसे प्रमुख है एलोवेरा का पौधा जिसका प्रयोग लोग सेहतमंद रहने के लिए अक्सर करते हैं। एलोवेरा फॉर्मेल्डिहाइड जैसी हानिकारक गैस को दूर करता है। इसे काफी कम देखभाल की जरूरत पड़ती है। यह सूर्य की किरणों को भी तेजी से ग्रहण करता है।

    ऐरेका पाम यह एक ऐसा पौधा है जो एक साथ कई जहरीली गैसों को दूर कर शुद्ध ऑक्सीजन देता है। इसे लिविंग रूम में लगाने से फॉर्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से निजात मिलती है।

    पीस लिलि फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरेथिलीन से छुटकारा पाने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। यह हवा को साफ करती है और उसे सांस लेने लायक बनाती है। इसमें सप्ताह में एक बार पानी डालने की जरूरत होती है।

    घर की हवा को शुद्ध करने वाले पौधे

    चाइनीज एवरग्रीन प्लांट यह पौधा कम रोशनी में भी खिल जाता है। इस पौधे को पानी की जरूरत तभी होती है, जब इसकी मिट्टी पूरी तरह से सूख जाती है।

    रोडोडेंड्रॉन इस पौधे को गुलाबी पेड़ भी कहा जाता है। यह एक फूलदार झाड़ी की तरह होता है। इसे रोशनी की जरूरत होती है और यह कहीं भी उग सकता है। इससे घर में आने वाली प्लाइवुड और फर्नीचर से निकलने वाले फॉर्मल्डिहाइड गैस शुद्ध होती है।

    इसके अलावा घर की हवा को साफ और शुद्ध करने के लिए गर्बर डेजी, स्माइडर प्लांट, जरबेरा बेबी, स्नैक प्लांट, गोल्डन मनी प्लांट, गुलदावरी और नीम के पेड़ ऐसे है जिन्हें लगाकर वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता हैं, लेकिन समय समय इन पौधों की सफाई भी जरूरी है। जिससे इन पौधों पर धूल न जम सकें। इसके अलावा खसखस, एलोवेरा और अश्वगंधा के पौधों को नाले या फिर बंजर भूमि लगाकर भी हवा को शुद्ध किया जा सकता है।

    -डा. मीनू गुप्ता विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग आरजी डिग्री कॉलेज