मेरठ के ग्रांड ड्रीम रिजार्ट के मालिक और मैनेजर पर चोरी का मुकदमा दर्ज
मेरठ कंकरखेड़ा हाईवे स्थित ग्रांड ड्रीम रिजार्ट के मालिक और मैनेजर पर 40 हजार रुपये चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है । 11 फरवरी को दूल्हे के पिता के बैग से हुए थे 40 हजार रुपये चोरी ।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ कंकरखेड़ा हाईवे स्थित ग्रांड ड्रीम रिजार्ट के मालिक और मैनेजर पर 40 हजार रुपये चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शास्त्रीनगर एल ब्लाक-93 निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ढाका ने सोमवार को कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उनकी धेवती की शादी 11 फरवरी को ग्रांड ड्रीम रिजार्ट में थी। रात 12 बजे चढ़त के दौरान बरात रिजार्ट में आई। इस दौरान दूल्हे के पिता पंजाब सिंह राठी के पास रुपयों से भरा बैग था। व्यवस्था में लगे रिजार्ट के एक कर्मचारी ने मौका पाकर बैग काटकर उसमें से 40 हजार रुपये चोरी कर लिए। कर्मचारियों व अन्य से जानकारी की, मगर सभी ने इन्कार कर दिया। आरोप है कि 11 फरवरी से लगातार रिजार्ट मैनेजर ओमकार त्यागी से सीसीटीवी फुटेज चेक कराने के लिया कहा जा रहा था। आरोप है कि सोमवार को भी जब वह फुटेज देखने के लिए रिजार्ट पहुंचे तो मालिक विपिन चौधरी और मैनेजर ओमकार त्यागी ने अभद्रता कर फुटेज दिखाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज करा दिया।
इनका कहना है
सभी आरोप झूठे हैं। रिजार्ट की बुङ्क्षकग का पेमेंट जमा करने की बात पर अधिवक्ता ने इस तरह के आरोप लगाए हैं। कई बार मांगने पर पेमेंट शादी के बाद जमा किए। रुपये चोरी होने की बात भी 11 फरवरी को बताने के बजाए 13 फरवरी को अधिवक्ता ने रिजार्ट आकर बताई और बदसलूकी की। रिजार्ट में लगे तीस कैमरों की फुटेज दिखाई, जिसमें कुछ नहीं है।
-विपिन चौधरी, मालिक ग्रांड ड्रीम रिजार्ट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।