Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में नौशाद की तरह पूरा गैंग कर रहा काम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 09:45 AM (IST)

    थूक लगाकर रोटियां बनाने वाले नौशाद की तरह शहर में पूरा गैंग काम कर रहा है।

    Hero Image
    शहर में नौशाद की तरह पूरा गैंग कर रहा काम

    मेरठ, जेएनएन। थूक लगाकर रोटियां बनाने वाले नौशाद की तरह शहर में पूरा गैंग काम कर रहा है। हाल में चिकन थूककर बनाने का वीडियो भी वायरल हुआ है। अभी उक्त वीडियो के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। हैरत की बात है कि पुलिस ने अभी तक नौशाद पर दर्ज मुकदमे में धारा तक नहीं बढ़ाई हैं। नौशाद को बुकिंग पर ले जाने वाले ठेकेदारों से भी पूछताछ नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को गढ़ रोड स्थित अरोमा गार्डन का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें 16 फरवरी को आयोजित शादी समारोह में समर गार्डन लिसाड़ीगेट निवासी नौशाद रोटियां बना रहा था। वह प्रत्येक रोटी पर थूक रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद नौशाद को पकड़कर महामारी एक्ट में 14 दिन के रिमांड पर जेल भेज दिया। अभी तक पुलिस नौशाद को बुकिंग कर शादी समारोह में ले जाने वाले सभी ठेकेदारों की जानकारी तक नहीं जुटा पाई। नौशाद ने बताया था कि हर शादी में अलग-अलग ठेकेदार के साथ जाता था। शहर के काफी मंडपों में शादी समारोह में रोटियां बना चुका है। पुलिस ने अभी तक नौशाद से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ नहीं की है। उधर, मंगलवार को चिकन में थूकने का भी एक और वीडियो वायरल हुआ है। उससे लग रहा है कि नौशाद के अलावा शहर में पूरा गैंग काम कर रहा है। पुलिस इस गैंग की तह तक पहुंचने की कोशिश तक नहीं कर रही है। देखा जा रहा है कि चिकन में थूकने का वीडियो मेरठ का है या किसी अन्य शहर का है। इसकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम का कहना है कि नौशाद से जुड़े प्रत्येक शख्स की तलाश की जा रही है। नौशाद के मोबाइल की काल डिटेल मांगी गई है। उससे नौशाद के पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल जाएगी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि नौशाद की कुंडली खंगाली जा रही है। जल्द ही पुलिस उससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करेगी। देखा जाएगा कि उसके साथ कोई अन्य कारीगर तो इस कृत्य को नहीं कर रहा है।