Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit And Run Law: 48 घंटे बाद घूमे बस और ट्रकों के पहिये, पटरी पर लौटी आवाजाही; मनी खुशियां

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 11:14 AM (IST)

    Hit And Run Law नए सड़क कानून को लेकर मेरठ में भी ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन देखने को मिला।48 घंटे बाद आखिरकार ये हड़ताल खत्म हो गई और इसी के साथ ही लोगों की परेशानियां भी खत्म हो गई। ट्रांसपोर्टर ने हड़ताल समाप्त कर खुशी मनाई है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय पर अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में खुशी मनाई गई।

    Hero Image
    48 घंटे बाद घूमे बस और ट्रकों के पहिये, पटरी पर लौटी आवाजाही

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन के मामलों पर सख्त सजा के प्रविधान को लेकर गतिरोध सुलझने के बाद ट्रांसपोर्टर ने हड़ताल समाप्त कर खुशी मनाई है। नए नियम के खिलाफ चल रही ये हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार रात से ही ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सभी सेवाएं सामान्य होती चली गईं। बुधवार को अनुबंधित रोडवेज बस, ट्रक व टैंकर चालक काम पर लौट आए हैं। जिसके चलते 48 घंटे बाद बस और ट्रकों का संचालन शुरू हो गया।

    पटरी पर लौटी आवाजाही

    इस बार फिर से ट्रकों के संचालन के शुरू होने से दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी पर सब्जी व फल लाने-ले जाने वाहनों की आवाजाही भी पटरी पर लौट आई। सब्जी, खाद्यान्न आपूर्ति बुधवार को सामान्य दिखाई पडी। ट्रांसपोर्टरों ने राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भैंसाली व सोहराब गेट बस अड्डे पर बुधवार सुबह अनुबंधित बस चालक काम पर लौटे। सुबह सात ही बसों का संचालन शुरू हो गया।

    मंगलवार से शुरू हो गया था संचालन

    परिवहन निगम के कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि मंगलवार को ही विभाग की 153 बसों का संचालन शुरू हो गया था। बुधवार को 265 अनुबंधित बसों का संचालन शुरू हुआ। वहीं, पूठा स्थित तेल डिपो से मेरठ समेत 13 जिलों को पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति होती है। यहां पर इसमें लगे 450 टैंकर के चालक काम पर लौट आए। बुधवार की सुबह से ही इन टैंकरों से तेल की आपूर्ति कराई गई।

    व्यापारियों ने मनाई खुशी

    ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय पर अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में खुशी मनाई गई। व्यापारियों ने मिठाई बांटकर इसे व्यापारी हित में निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारियों की मांग को सुना है। अब भविष्य में भी यह कानून लागू न हो, इसका ध्यान रखना होगा। खेता सिंह, दीपक गांधी, पंकज अनेजा, रोहित कपूर, अतुल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अंकुर प्रजापति, पिंकू शर्मा व बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: 

    Magh Mela: द्वारका पीठ ने किया माघ मेला का बहिष्कार, नहीं लगाएंगे शिविर; इस कारण संतों ने लिया यह फैसला