बंद फाटक से गुजरने लगे लोग तो आरपीएफ को बुलाना पड़ा
बंद फाटक से गुजरने लगे लोग तो आरपीएफ को बुलाना पड़ा मेरठ : शुक्रवार को मलियाना फाटक
बंद फाटक से गुजरने लगे लोग तो आरपीएफ को बुलाना पड़ा
मेरठ : शुक्रवार को मलियाना फाटक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दोनों तरफ से भीड़ ने फाटक बंद होने के बाद भी गुजरना शुरू कर दिया। गेटमैन ने तुरंत इसकी सूचना सिटी स्टेशन को दी। सिटी स्टेशन पर एनाउंसमेंट कर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को तुरंत फाटक पर पहुंचने के लिए कहा गया।
सिटी स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मलियाना फाटक 25ए है। शनिवार को करवाचौथ के चलते मलियाना फाटक के दोनों ओर बाजार में भीड़भाड़ के चलते जाम जैसे हालात रहे। लोग बंद फाटक को भी पार करने लगे। इस पर रेलवे को सतर्कता बरतनी पड़ी। आरपीएफ को तैनात कर फाटक से ट्रेनों को गुजारा गया। ट्रेनें गुजर जाने के बाद भी भीड़ को काबू करने के लिए आरपीएफ ने मोर्चा संभाले रखा।
ओवरब्रिज पर जाम लगने से बिगड़े हालात
मलियाना ओवरब्रिज पर जाम लगने के बाद लोग वाहन लेकर फाटक की ओर चल दिए। बाजार में दोनों तरफ दुकानें और करवाचौथ की खरीदारी होने से हालात बिगड़ गए। इससे फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आरपीएफ ने भीड़ को काबू करने के लिए वैकल्पिक रास्ते बताए।
सिटी स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
गेटमैन द्वारा भीड़ बढ़ने की सूचना देने के बाद सिटी स्टेशन पर आरपीएफ को फाटक पर भेजने का एनाउंसमेंट किया गया। इसके बाद आरपीएफ ने फाटक पर पहुंचकर भीड़ को संभाला। इसके बाद ही ट्रेन को सिटी स्टेशन से हरी झंडी दी गई। इस दौरान फाटक से चेन्नई एक्सप्रेस, अंबाला-दिल्ली मेमू, आनंद विहार-मेरठ मेमू को गुजारा गया।
महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
फाटक पर अचानक एक अज्ञात महिला ने ट्रैक पर खड़े होकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने समय रहते महिला को ट्रैक से खींच लिया। उसे मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह ट्रेन के आगे बार-बार आने की कोशिश कर रही थी। हालांकि बाद में वह चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।