महापंचायत में उठा मुकदमे वापसी का मुद्दा
हस्तिनापुर के गुढ़ा प्रकरण में दर्ज हुए मुकदमों को लेकर मंगलवार को पाली गांव में गुर्जर स्वाभिमान बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया। पथिक सेना के अध्यक्ष मुखिया गुर्जर समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों पर मुकदमे वापस न हुए तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

मेरठ, जेएनएन। हस्तिनापुर के गुढ़ा प्रकरण में दर्ज हुए मुकदमों को लेकर मंगलवार को पाली गांव में गुर्जर स्वाभिमान बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया। पथिक सेना के अध्यक्ष मुखिया गुर्जर समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों पर मुकदमे वापस न हुए तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।
गुर्जर स्वाभिमान बचाओ महापंचायत में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुखिया गुर्जर ने कहा कि वे समाज के साथ हैं। सत्तारुढ़ पार्टी के एक नेता के इशारे पर प्रशासन द्वारा नौजवानों पर मुकदमे किए गए हैं, जिन्हें गुर्जर समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि प्रशासन ने मुकदमे वापस नहीं किए तो गुर्जर समाज एकजुट होकर ईंट का जबाब पत्थर से देगा।
आकाश गुर्जर ने कहा कि क्या लोकतंत्र में अपने समाज की आवाज उठाना गलत है। यदि 24 दिसंबर तक मुकदमे वापस नहीं हुए तो भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष लखनऊ के लिए कूच करेंगे। सोनू गुर्जर मिरकपुर ने भी संबोधन किया। इस दौरान जितेंद्र गुर्जर, बबली गुर्जर, बाबा सुक्रम सिंह, आदेश प्रधान, जयवीर सिह लोइया, अमित कसाना, रघुराम चंद्र विधुडी, प्रमोद तंवर, महीपाल भाटी आदि ने भी विचार रखें। कार्यक्रम संयोजक सुनील गुर्जर रहे तथा अध्यक्षता गजराज सिंह ने की।
राजस्व टीम ने की पैमाइश
फलावदा : नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर मंगलवार को राजस्व टीम ने पैमाइश की। बता दें कि भाजपा नेता अशोक सैनी, सभासद सोहनबीर सैनी, जहीरुद्दीन, श्रीदेवी, राशिदा, सुरेंद्र, शहनाज, निजामुद्दीन ने गत दिवस थाना दिवस पर व नगर पंचायत ईओ नीतू सिंह को प्रार्थना देकर करीब आठ बीघे जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। मंगलवार को कानूनगो विशंभर सिंह चार लेखपालों की टीम के साथ पहुंचकर उक्त भूमि की जांच की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।