Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में बच्ची को सोता छोड़ शादी में गया परिवार, फिर हुआ ऐसा हादसा, जिसे देख कांप जाएगी रूह

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 01:37 AM (IST)

    परिवार की लापरवाही के कारण दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर में सोते समय बिस्तर के पास जल रही मोमबत्ती के कारण लगी आग में जिंदा जल ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मेरठ। परिवार की एक लापरवाही ने दो साल की मासूम बच्ची की जान ले ली। दरअसल, परिवार के लोग बच्ची को घर में सोता छोड़ गांव में एक शादी समारोह में चला गया था। बिस्तर के पास मोमबत्ती जल रही थी। दो घंटे बाद परिवार के लोग लौटे तो कमरे में आग लगी हुई थी। बच्ची आग में जिंदा जल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को पीड़ित स्वजन ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। यह दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात दौराला क्षेत्र के बड़कली गांव में हुआ। मजदूर रजनीश ने बताया कि पत्नी रानी, बेटे करण और अर्जुन के साथ गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने चले गए थे। घर में दो वर्षीय बेटी नायरा सो रही थी। बिजली गुल होने की वजह से चारपाई के पास ही एक मोमबत्ती जला रखी थी।

    ये जताई जा रही आशंका

    आशंका है कि जलती हुई मोमबत्ती गिर गई होगी और आसपास पड़े सामान ने आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग बच्ची के बिस्तर तक पहुंच गई। बिस्तर में आग लगने की वजह से बच्ची भी उसकी चपेट में आ गई। करीब दो घंटे बाद जब स्वजन पहुंचे तो आग देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

    सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम है। पुलिस को सूचना दिए बगैर गुरुवार को पीड़ित स्वजन ने अंतिम संस्कार कर दिया। दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण की पुलिस को सूचना नहीं है।