कालेज प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न.. छह सदस्यों के लिए कराया मतदान
एएस डिग्री कालेज एसोसिएशन मवाना प्रबंध समिति चुनाव-2022 में आजीवन सदस्यों में पांच सदस्यों के निर्वाचन के लिए रविवार को कालेज में चुनाव कराया गया। अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव उपसचिव संरक्षक सदस्य व संस्थापक सदस्य पदों पर सिर्फ एक-एक नामांकन प्राप्त होने के चलते मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।

मेरठ, जेएनएन। एएस डिग्री कालेज एसोसिएशन, मवाना प्रबंध समिति चुनाव-2022 में आजीवन सदस्यों में पांच सदस्यों के निर्वाचन के लिए रविवार को कालेज में चुनाव कराया गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, संरक्षक सदस्य व संस्थापक सदस्य पदों पर सिर्फ एक-एक नामांकन प्राप्त होने के चलते मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।
चुनाव अधिकारी विनोद गुप्ता ने बताया कि सदस्य पद के लिए छह नामांकन प्राप्त हुए थे। जिसके फलस्वरूप पांच सदस्यों के निर्वाचन के लिए आज मतदान कराया गया। मतदान प्रात: 9 बजे से 4 बजे तक चला। मतदान में संस्था के 1844 मतदाताओं ने भाग लिया। मतदान उपरांत मतगणना की गई।
चुनाव अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने परिणाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर पवन मित्तल, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार जिंदल, सचिव दीपक कुमार, उप सचिव विपुल जैन, संरक्षक सदस्य मुदित मित्तल व संस्थापक सदस्य पद पर रघुकुल तिलक निíवरोध निर्वाचित हुए हैं। जबकि अजय मित्तल, बोधराज अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, नीरज गोयल, श्याम लाल गुप्ता व वैशाली जैन सदस्य निर्वाचित हुईं। चुनाव प्रक्रिया चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी विनोद गुप्ता व सहायक चुनाव अधिकारी भूपेंद्र त्यागी ने पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई दी।
विद्युतापूíत बिगड़ी, आमजन हलकान
सरधना : कस्बा सहित गांव-देहात में रविवार को कई जगह बिजली की आपूर्ति खराब हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, संविदा पर बिजलीकर्मी कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे हैं। हालांकि, पावर कारपोरेशन अधिकारियों का दावा है कि वे जैसे-तैसे बिजली ठीक कराकर आपूर्ति सुचारू कराएंगे।
गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। आगामी दिनों में गर्मी के तेवर भी तेज होंगे। ऐसे में रविवार को गुजरान गेट, मोहल्ला तगायान व जोगियान सहित नवाबगढ़ी में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे लोगों को गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने बिजलीघर पर फोन भी किया, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद वह बिजली घर गए और शिकायत की। वहीं, अनुबंध न होने से क्षुब्ध संविदा पर तैनात बिजली कर्मी निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति के बैनर तले कार्य का बहिष्कार धरने पर बैठे है। उन्होंने अनुबंध न होने तक अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही है। बिजलीघर के जेई संजीव शर्मा ने बताया कि जैसे-तैसे कर व्यवस्थाओं को सुधारा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।