Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी पर चढ़ आई भीड़, पुलिस जान बचाकर भागी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 04:27 AM (IST)

    वाहन चेकिंग को लेकर चौकी में तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले की वारदात के बाद एल ब्लाक चौकी पर काफी देर तक भगदड़ मची रही। पुलिस के लाठीचार्ज करने के बाद आसपास के दुकानदार भी दुकानों को बंद कर भाग गए।

    Hero Image
    चौकी पर चढ़ आई भीड़, पुलिस जान बचाकर भागी

    मेरठ, जेएनएन। वाहन चेकिंग को लेकर चौकी में तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले की वारदात के बाद एल ब्लाक चौकी पर काफी देर तक भगदड़ मची रही। पुलिस के लाठीचार्ज करने के बाद आसपास के दुकानदार भी दुकानों को बंद कर भाग गए। एल ब्लाक चौकी के पास यातायात रुक गया, जिससे हापुड़ रोड और तेजगढ़ी रोड भी काफी देर तक जाम हो गया। बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया। उसके बाद आरोपितों की धरपकड़ को दबिश डाली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर कालोनी के लोगों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने कागजात देखने के बाद भी स्कूटी को छोड़ने से इन्कार कर दिया। साथ ही भीड़ के साथ अभद्रता शुरू कर दी। तभी भीड़ में मौजूद लोग उत्तेजित हो गए और हमला कर दिया। चौकी के अंदर भीड़ से घिरे पुलिसकर्मी खुद के बचाव में भाग खड़े हुए। तब चौकी इंचार्ज ने भीड़ पर पिस्टल तान दी। उसके बाद भीड़ ने पथराव कर दिया। गनीमत रही कि कुछ ही देर में आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज कर दिया, वरना बड़ा बवाल हो सकता था।

    सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपितों की पहचान

    पुलिस ने चौकी में बवाल की फुटेज कब्जे में ले ली है। चौकी के अंदर पुलिस से हाथापाई और पथराव करने वाले आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि सभी आरोपितों की धरपकड़ को टीम लगा दी गई है। जल्द ही आरोपित पुलिस की हिरासत में होंगे।

    - - - - - - - - - - - - - - -