Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ: प्रेम विवाह करने पर दंपती ने जताया आनर किलिंग का खतरा

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 04:08 PM (IST)

    मेरठ की एक कालोनी में रहने वाला युवक इंजीनियर है। उसका प्रेम प्रसंग मलियाना में रहने वाली युवती से चल रहा था। उन्होंने स्वजन के समक्ष शादी की इच्‍छा जताई तो उन्होंने अलग बिरादरी होने का हवाला देकर इन्कार कर दिया।

    Hero Image
    प्रेम विवाह करने पर दंपती ने आनर किलिंग का खतरा जताया

    मेरठ, जागरण संवाददाता। प्रेम विवाह करने वाले दंपती ने स्वजन से जान का खतरा जताते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है। एसएसपी कार्यालय में शिकायत सुन रहे सीओ अमित राय ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाला युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसका प्रेम प्रसंग मलियाना में रहने वाली युवती से चल रहा था। उन्होंने स्वजन के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने अलग बिरादरी होने का हवाला देकर इन्कार कर दिया। युगल ने दो दिन पहले कोर्ट मैरिज करने के बाद हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली।युगल का कहना है कि शादी का पता चलते ही अलग बिरादरी होने की वजह से विवाहिता के भाई उन्हें धमकी दे रहे हैं। जिस वजह से उनका क्षेत्र में रहना दूभर हो गया है। 

    मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    मेरठ। रुड़की रोड स्थित अंसल टाउन में रोज टावर के पास बुधवार को एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। झांसी जनपद के थाना मऊरानीपुर निवासी 35 वर्षीय मजदूर संतोष मजदूरी का कार्य करता था। वह मजदूरी के लिए मोदीपुरम आया हुआ था। बुधवार को मजदूर संतोष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह के समय मजदूरी पर जाने के दौरान जब अन्य मजदूरों को संतोष दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने तलाश की। एक कमरे में संतोष का शव लटका मिला।

    चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा मोबाइल लुटेरा

    मेरठ। पल्लवपुरम पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान एक मोबाइल लूटेरों को पकड़ लिया। उसका एक साथी पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। बुधवार को पल्लवपुरम पुलिस पल्हैड़ा चौराहा के पास चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोबाइल लूटेरे पल्हैड़ा की ओर आ रहे है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक मोबाइल लूटेरे को पकड़ लिया। जबकि, पुलिस को देखकर दूसरा मौके से फरार हो गया।