नवोदित फनकारों ने रफी व मुकेश के नगमे सुना किया मंत्रमुग्ध
दूरदर्शन ज्ञानदीप मंडल के तत्वावधान में गोल मार्केट स्थित ज्ञानदीप कांफ्रेंस हाल में गीत संगीत का जाम मोहम्मद रफी मुकेश के नाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय व गैर जनपद के कलाकारों ने रफी व मुकेश के नगमें सुनाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।