Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में 18-44 आयु वर्ग को आन द स्पाट कोरोना का टीका अभी नहीं, अधिकारी ने बताई वजह

    By Himanshu DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 11:01 AM (IST)

    18 से 44 वर्ष को रजिस्‍ट्रेशन के बाद मिलने वाला टीका अभी नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रतिरक्षा अधिकारी ने बयान जारी कर जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा है कि अभी पूर्व की तरह ही व्‍यवस्‍था जारी रहेगी और उसी अधार पर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

    Hero Image
    मेरठ में 18 से 44 वर्ग के लोगों का आन द स्‍पाट वैक्‍सीनेशन अभी नहीं होगा।

    मेरठ, जेएनएन। 18 से 44 वर्ष को रजिस्‍ट्रेशन के बाद मिलने वाला टीका अभी नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रतिरक्षा अधिकारी ने बयान जारी कर जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा है कि अभी पूर्व की भांति ही व्‍यवस्‍था जारी रहेगी और उसी अधार पर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। यानी बिना स्‍लाट के कोरोना की वैक्‍सीन नहीं दी जाएगी। जिला प्रतिरक्षा अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्‍सा अधिकारी और नोडल अधिकारियों को सूचना दे दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा कि अभी शासन की ओर से किसी भी प्रकार का कोई भी आदेश 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों के आन द स्‍पाट टीकाकरण के लिए नहीं आया है। उन्‍होंने यह भी जानकारी दी कि अभी टीकाकरण की अतिरिक्‍त डोज भी जनपद को नहीं मिली है। इस कारण से सभी जन सामान्य को सूचित करें कि 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु के सभी लाभार्थियों को टीकाकरण शनिवार 29 मई तक बुक है। इसके अतिरिक्त अभी कोई टीकाकरण नहीं होगा।

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि बुक किए गए स्‍लाट के टीकाकरण के बाद या पहले कोई निर्देश आने पर उसका पालन होगा। फिलहाल में कोई ऐसा आदेश उन्‍हें प्राप्‍त नहीं हुआ है। बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सोमवार को नई व्‍यवस्‍था लागू करते हुए कहा था कि अब लोगों वैक्‍सीनेशन के लिए स्‍लाट के बिना भी केवल रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद ही आन द स्‍पाट वैक्‍सीन की सुविधा दी जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा था कि यह व्‍यवस्‍था केवल सरकारी केंद्रों पर ही मिलेंगी। प्राइवेट अस्‍पतालों पर ऐसी कोई भी व्‍यवस्‍था नहीं की गई है।

    महीनेभर बाद 12 हजार के पास पहुंचा टीकाकरण

    अप्रैल के दूसरे सप्ताह में 11-14 अप्रैल के बीच टीकाकरण उत्सव के बाद पहली बार मेरठ में 11 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। सोमवार को जिले में कुल 11941 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें अधिकतर कोविशील्ड का टीका लगा। कोवैक्सीन की महज 670 डोज लगाई गई। इधर, 18-44 आयु वर्ग के 7750 लोगों के पंजीकरण के बावजूद 6687 युवा ही टीका लगवाने पहुंचे। 35 केंद्रों पर युवाओं के टीकाकरण का प्रतिशत 86.3 फीसद रहा। सबसे बेहतर प्रदर्शन पीएल शर्मा चिकित्सालय की रही। यहां 250 में 236 लोग पहुंचे। कैंटोनमेंट अस्पताल में बने दो केंद्रों पर 200-200 पंजीकृत लोगों के सापेक्ष 188-188 लोग पहुंचे। मेरठ में टीकाकरण की कुल संख्या पांच लाख चार हजार 11 पहुंच गई। चार लाख 12 हजार 958 लोगों को टीका लग चुका है, जबकि इनमें से 91 हजार 53 ने दूसरी डोज भी ले ली है।