Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिजिक्स के न्यूमेरिकल प्रश्नों ने खूब छकाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 06:25 AM (IST)

    टर्म-वन एग्जाम में शुक्रवार को सीबीएसई 12वीं का फिजिक्स का पेपर हुआ। वहीं आइएससी के छात्रों ने कामर्स की परीक्षा दी। फिजिक्स के पेपर में जिले में पंजीकृत 6374 परीक्षार्थियों में से 31 अनुपस्थित रहे।

    Hero Image
    फिजिक्स के न्यूमेरिकल प्रश्नों ने खूब छकाया

    मेरठ, जेएनएन। टर्म-वन एग्जाम में शुक्रवार को सीबीएसई 12वीं का फिजिक्स का पेपर हुआ। वहीं आइएससी के छात्रों ने कामर्स की परीक्षा दी। फिजिक्स के पेपर में जिले में पंजीकृत 6,374 परीक्षार्थियों में से 31 अनुपस्थित रहे। फिजिक्स के पेपर में इस साल 75 से 80 प्रतिशत प्रश्न न्यूमेरिकल थे। वरिष्ठ फिजिक्स शिक्षक अरुण अग्रवाल के अनुसार पेपर में डायरेक्ट प्रश्नों की कमी दिखी। पेपर को माडरेट किया है। पहले जहां 30 प्रतिशत न्यूमेरिकल प्रश्न होते थे वहीं इस साल 70 से 80 प्रतिशत न्यूमेरिकल प्रश्नों के होने से पेपर हल करने में अधिक समय लगा। वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि कुछ प्रश्न सिलेबस से बाहर के भी पूछे गए जिन्हें स्कूल में पढ़ाया ही नहीं गया था। पेपर में डायरेक्ट उत्तर वाले प्रश्न अधिक होने चाहिए थे जिससे समय का संतुलन परीक्षार्थी ठीक से कर पाते। सेंट मेरीज एकेडमी के कामर्स शिक्षक अमित गुप्ता के अनुसार पेपर ठीक रहा और अधिकतर प्रश्न सीधे उत्तर वाले पूछे गए। हालांकि परीक्षार्थियों को केस स्टडी वाले प्रश्नों के उत्तर देने में कुछ कठिनाई जरूर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -माडल प्रश्नपपत्रों की तुलना में कामर्स के टर्म-वन का पेपर आसान था। केस स्टडीज का भी उत्तर ठीक से दे सके लेकिन कुछ प्रश्नों के उत्तर में दिए गए आप्शन आपस में मिलते-जुलते रहने के कारण सही उत्तर देने में कठिनाई हुई।

    -परिषा गुप्ता, कक्षा 12वीं, सेंट मेरीज एकेडमी -फिजिक्स का पेपर बहुत कठिन था। न्यूमेरिकल प्रश्न अधिक पूछे गए जिन्हें हल करने में समय अधिक लगा। सिलेबस के बाहर से भी प्रश्न पूछे गए। करेंट इलेक्ट्रिसिटी चैप्टर में सिरीज पैरेलल कनेक्शन टर्म-वन सिलेबस में नहीं है लेकिन प्रश्न पूछा गया। इसी तरह चैप्टर-एक में एप्लीकेशन आफ गोस थ्योरम में स्पेशल सेल का प्रश्न पूछा गया जो सिलेबस में नहीं है।

    -अक्षत गोयल, कक्षा 12वीं, केएल इंटरनेशनल स्कूल -फिजिक्स का पेपर अच्छा था लेकिन सेक्शन-बी में न्यूमेरिकल प्रश्न अधिक होने से सभी के उत्तर निकालने में कठिनाई हुई। पेपर को कठिन नहीं कहेंगे लेकिन हल करने में समय अधिक लगा।

    -ईशा गुप्ता, कक्षा 12वीं, केएल इंटरनेशनल स्कूल

    comedy show banner
    comedy show banner