यूपी में बढ़ी प्रिंसिपल और टीचरों की टेंशन! इस काम में लापरवाही पड़ेगी भारी, रुकेगा वेतन
मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने विद्यार्थियों की अपार आइडी बनवाने में लापरवाही बरतने वाले एडिड स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वित्तविहीन स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है। जिले में 296659 विद्यार्थी पंजीकृत हैं जिनमें से अभी तक केवल 88537 की अपार आइडी बनी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। विद्यार्थियों की अपार आइडी (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) बनवाने के कार्य में लापरवाही पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने रविवार को कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कार्य में उदासीनता पर एडिड स्कूल के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वित्तविहीन स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण (वापसी) की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी है।
जिले में पिछले कई दिनों से विद्यार्थियों की अपार आइडी बनाने का कार्य चल रहा है, लेकिन इस कार्य में कई स्कूल एवं शिक्षक लापरवाही कर रहे हैं। जिले के राजकीय, एडिड एवं अनएडिड स्कूलों में 2,96,659 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 88,537 की अब अपार आइडी बन चुकी है। जिसका कुल प्रतिशत 29.84 प्रतिशत है। जबकि 208122 की अपार आइडी अभी लंबित है।
अवकाश के दिन भी चला अपार आइडी बनाने का कार्य
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर रविवार को अवकाश के दिन भी अपार आइडी बनाने का कार्य चला। डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। उन्होंने अपार आइडी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
डीआइओएस ने बताया कि लापरवाही पर एडिड विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोका जाएगा। वित्तविहीन स्कूलों की मान्यता वापसी की कार्रवाई शुरू की जाएगी। राजकीय इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।
घर-घर जाकर भरे अपार आइडी के फार्म
वहीं उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शिक्षकों ने घर-घर जाकर छात्र और उनके अभिभावकों के आधार कार्ड एकत्र किए और बच्चों की अपार आइडी बनाई। नगर के प्राथमिक विद्यालय बजरिया रामलाल के शिक्षा मित्र श्रीशचंद्र ने बताया कि शेष 25 बच्चों में से 12 की आइडी बनाई।
तहसील रोड स्थित संविलियन विद्यालय के शिक्षामित्र मोहसिन ने बताया कि 35 शेष बच्चों में से 18 की आइडी बनाई है। बाकी बच्चों के आधार कार्ड नहीं मिले। प्राथमिक विद्यालय कलाखेल के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि पंजीकृत 69 में से 68 बच्चों की आईडी बन गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतम प्रसाद ने बताया
‘अपार आइडी की स्थिति की जानकारी सोमवार को पोर्टल से होगी। जहां काम पूरा हो गया होगा। वहां के शिक्षक स्कूल बंद कर चले गए होंगे। जो स्कूल समय से पहले बंद हुए, उन स्कूलों के बच्चों की अपार आइडी की स्थिति की जानकारी की जाएगी।’
इसे भी पढ़ें: यूपी में इस जिले में बाइपास समेत 23 सड़कों के निर्माण को मंजूरी, शासन ने बजट किया पास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।