मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 10 दिन में टेंडर
मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 10 दिन में टेंडर करने के निर्देश शुक्रवार को बचत भवन सभागार में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में सीडीओ ईशा दुहन ने नगर निगम को दिए।
जेएनएन, मेरठ। मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 10 दिन में टेंडर करने के निर्देश शुक्रवार को बचत भवन सभागार में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में सीडीओ ईशा दुहन ने नगर निगम को दिए।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर संजय कुमार ने कहा कि अपना सामान बेचने पर अब विक्रेता का पैसा नहीं फंसेगा। आरबीआइ ने एक ऐसी व्यवस्था की है जिस पर विक्रेता, क्रेता व फाइनेंसर व बैंक अब एक ई-पोर्टल पर होंगे। इसके लिए पंजीकरण निश्शुल्क रखा गया है। सीडीओ ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिये। मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में अशोक राइस मिल से कनोहर इलेक्ट्रिकल्स तक नाली एवं सड़क निर्माण को टेंडर प्रक्रिया को 10 दिन में पूरा करने के निर्देश नगर-निगम अधिकारियों को दिये गये। वहीं, मोहकमपुर इंडस्ट्री एरिया फेस वन में जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए नाले का निरीक्षण व सफाई प्राथमिकता पर कराने के निर्देश भी निगम को दिये।
सीडीओ ने कहा कि धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में जिला पंचायत द्वारा सड़क निर्माण प्राथमिकता से कराया जाए। उद्योगपुरम इंडस्ट्रीयल एरिया परतापुर क्षेत्र में अवैध खोखे भी हटाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गए। बैठक आइआइए अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, महेंद्र जैन, मेनपाल सिंह, निपुन जैन, हेमंत अग्रवाल, एसके सिरोही व सिद्धांत चौधरी, उपायुक्त उद्योग वीके कौशल,उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट मौजूद रहे।
शारीरिक दूरी न बनाने पर नाराज हुए एसीएम
जेएनएन, मेरठ। कलक्ट्रेट में कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान शारीरिक दूरी नहीं बनाने पर अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने नाराजगी जतायी। साथ ही बिना ज्ञापन लिये ही वापस जाने लगे। तब कांग्रसियों ने आनन-फानन में किसी तरह दूरी का पालन करके ज्ञापन दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।