Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tehsil Divas: मेरठ में तहसील दिवस पर बड़ी संख्‍या में पहुंचे फरियादी, डीएम ने सुनीं समस्‍याएं

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Sat, 20 Nov 2021 01:30 PM (IST)

    Tehsil Divas शनिवार को तहसील दिवस पर लोगों की समस्‍याओं को सुना जा रहा है। जिलाधिकारी के.बालाजी शनिवार को तहसील दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनने के लिए तहसील पहुंचे। डीएम के पहुंते ही समस्या रखने का सिलसिला शुरू हो गया।

    Hero Image
    मवाना में तहसील दिवस पर जनसमस्या सुनते जिलाधिकारी।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Tehsil Divas मेरठ के मवाना में जिलाधिकारी के.बालाजी शनिवार को तहसील दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुनने के लिए तहसील पहुंचे। डीएम के पहुंते ही समस्या रखने का सिलसिला शुरू हो गया। शनिवार को तहसील दिवस में लगभग पौने के ग्यारह बजे जिलाधिकारी तहसील सभागार में पहुंच गए। जहां पहुंचते ही सभागार में मौजूद विभिन्न विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों की धड़कने तेज हो गई। इसके अलावा मेरठ सहित आसपास के जिलों में भी आज तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी संख्‍या में पहुंचे लोग

    मवाना में तहसील दिवस के दौरान डीएम के बैठने के बाद फरियादियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। प्रारंभ में गिनती के लोग ही समस्या लेकर पहुंचे, लेकिन उसके बाद लोगों का तांता लगने लगा। इस दौरान एडीएम सुभाष प्रजापति, एसडीएम अमित कुमार गुप्ता, सीओ उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार रामचंद्र के अलावा बेसिक शिक्षा, ब्लाक, सिंचाई विभाग व गन्ना विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी सभागार में मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner