छह सेक्टर में बांटा तहसील क्षेत्र.. मजिस्ट्रेट भी तैनात
एसडीएम मवाना अमित कुमार गुप्ता ने होली पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से तहसील क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बांटकर अधिकारी तैनात कर दिए हैं।

मेरठ, जेएनएन। एसडीएम मवाना अमित कुमार गुप्ता ने होली पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से तहसील क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बांटकर अधिकारी तैनात कर दिए हैं।
17 मार्च को होली का पर्व है। इस दिन महिलाएं दिन में अपने नजदीकी होली स्थल पर जाकर होलिका मैया की पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख समृद्धि के लिए मनौती मांगती हैं। रात्रि में लोग होली का दहन करते हैं। उसी के साथ युवाओं में होली का हुड़दंग भी शुरू हो जाता है और अगले दिन दुल्हैंडी पर लोग जमकर होली खेलते हैं।
पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ने तहसील क्षेत्र को सेक्टरों में विभाजित कर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इनके साथ सहयोग के बीडीओ एवं राजस्व निरीक्षक भी लगाए गए हैं। जिसमें तहसीलदार आकांक्षा जोशी को संपूर्ण थाना क्षेत्र मवाना की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ईओ नगर पालिका सुनील कुमार सिंह व बीडीओ मवाना अमरीश कुमार को सहयोगी के रूप में तैनात किया है। नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार को थाना क्षेत्र फलावदा पर तैनात किया गया है। इनके साथ नगर पंचायत ईओ नीतू देवी व दो राजस्व निरीक्षक अजय उपाध्याय व जगन्नाथ को लगाया गया है, जबकि हस्तिनापुर थाना क्षेत्र पर ईओ हस्तिनापुर को तैनात किया गया है। इनके साथ राजस्व निरीक्षक अरविद कुमार व एडीओ कृषि को लगाया गया है। किठौर थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी नगर पंचायत किठौर के ईओ राजीव कुमार को सौंपी गई है। इनके साथ सहयोग के लिए नगर पंचायत ईओ शाहजहांपुर, राजस्व निरीक्षक परीक्षितगढ़ रोहित शर्मा व एबीएसए माछरा को लगाया गया है। बहसूमा थाना क्षेत्र पर वहां के नगर पंचायत ईओ नवीन कुमार राय को को तैनात किया है। इनके साथ दो राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार व प्रवीण कुमार को लगाया है। एसडीएम ने तैनात अधिकारियों होली-दुल्हैंडी के अलावा 19 मार्च को होने वाले शबे-बरात पर भी पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
इन स्थानों पर होगा मुख्य होली दहन
नगर में होली का दहन मुख्य रूप से मोहल्ला तिहाई, मोहल्ला हीरालाल, मुबारिकपुर रोड स्थित होली चौक पर होता है। जबकि कालोनियों में भी होली का दहन किया जाएगा।
होली दहन का समय
पांडव चौक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश भट्ट ने बताया कि होली के दहन का समय रात 9 बजे से 10.15 बजे तक का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।