Meerut News: पुल को पार कर रहा युवक और 2 किशोर हिंडन नदी में गिरे, रेलिंग की नहीं थी व्यवस्था
बागपत के बालैनी क्षेत्र में हिंडन नदी पर बने पुल से गुजरते समय एक किशोर नदी में बह गया। बिना रेलिंग के पुल पर पानी होने से यह हादसा हुआ। दो अन्य युवको ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, रोहटा। बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में बिना रेलिंग के पुल को पार कर रहा एक युवक और दो किशोर हिंडन नदी में डूब गए। आसपास के लोगों ने एक युवक और किशोर को सुरक्षित बचा लिया। जबकि एक किशोर पानी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किशोर को नदी में तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित स्वजन नदी पर ही डटें हुए है।
रोहटा गांव निवासी 17 वर्षीय विश्वदीप उर्फ विश्व पुत्र कालू गांव निवासी अपने दोस्त 20 वर्षीय आकाश पुत्र विनोद और गांव डालमपुर निवासी 14 वर्षीय केशव पुत्र अर्जुन के साथ शुक्रवार को बागपत जिले के गांव चिरचिटा गए थे। देर शाम को वापस लौटते समय किनौनी गांव के पास हिंडन नदी के पुल पर पहुंचे तो उसके ऊपर से पानी बहता देख तीनों बाइक से नीचे उतर गए।
पुल पर रेलिंग ना होने के कारण तीनों दोस्त बाइक को पैदल लेकर पुल पार करने लगे। पानी का तेज बहाव होने के कारण पुल दिखाई नहीं देने पर तीनों दोस्त बाइक सहित नदी में गिर गए। चींख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और केशव व आकाश को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया।
काफी तलाश करने के बाद विश्वदीप का पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी होने पर तीनों दोस्तों के स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने विश्वदीप को नदी में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। हांलाकि इस दौरान बाइक भी बरामद हो गई।
किशोर का पता नहीं चलने पर पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों को बुलाने के लिए संपर्क किया है। रोहटा थाना प्रभारी पूनम जादौन का कहना है कि घटना स्थल जिला बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र का है। बालैनी के संग मिलकर किशोर की तलाश की जा रही है।
तीन बहन-भाइयों में सबसे छोटा है विश्वदीप
विश्वदीप तीन बहन-भाइयों में सबसे छोटा है। वह 11वीं में पढ़ता है। उसके पिता श्रमिक है। गंगास्नान के बाद विश्वदीप की बड़ी बहन की शादी है। परिवार बेटी की शादी के लिए सामान जुटा रहा है। वहीं, हादसे के बाद परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल है।
ग्रामीणों ने पुल की मरम्मत कराने की उठाई मांग
किनौनी गांव के लोगों ने बताया कि कई साल पहले पुल की रेलिंग टूट गई थी। किनौनी चीनी मिल के चालू होने पर इस पुल से ग्रामीणों का आवागमन बढ़ जाता है। करीब दो साल पहले पुल की रेलिंग टूट गई थी।
नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। रेलिंग नहीं होने के कारण पुल सही से दिखाई नहीं देता है। इस संबंध में चीनी मिल प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने रेलिंग नहीं लगने तक दोनों ओर संकेतक लगाने की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।