Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बेगमपुल पर जश्न मना रहे क्रिकेट प्रेमियों को पुलिस ने दौड़ाया; मेरठ के युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 10:02 AM (IST)

    Meerut News टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत पर शहर के क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी चलाकर दिवाली मनाई। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बेगमपुल एलेक्जेंडर क्लब समेत कई स्थानों पर तिरंगा लहराया। वहीं बेगमपुल पर पुलिस ने कुछ प्रशंसकों को खदेड़ दिया।

    Hero Image
    Meerut News: भारत की जीत का जश्न मनाते मेरठ के युवा। जागरण।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के जीत के बाद भारी संख्या में शहर के क्रिकेट प्रेमी बेगमपुल पहुंच गए। क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत की खुशी में आतिशबाजी करते हुए गाड़ियों पर चढ़ गए। जिससे वहां जाम लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली व हापुड़ रोड पर वाहनों की कतार लगने पर पुलिस ने क्रिकेट प्रेमियों को दौड़ा लिया। इस दौरान पुलिस व क्रिकेट प्रेमियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई। जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों और पुलिस के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। करीब एक घंटे तक चले जश्न के बाद स्थिति काबू में आई। इसके अलावा शहर में पीवीएस माल, तेजगढ़ी चौराहा और अन्य जगहों पर जश्न मनाया गया।

    दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत होते ही क्रिकेट प्रेमी अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई और बेगमपुल पर सदर बाजार, लालकुर्ती और सिविल लाइंस थाना पुलिस पहुंच गई। अधिकारी भी जश्न के बारे में पल-पल की खबर लेते रहे।

    खेल प्रेमियों में दिखा उत्साह

    टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले काे लेकर खेलप्रेमियों में खासा उत्साह रहा। सप्ताह का अंतिम दिन होने के चलते शनिवार शाम सभी घर में ही थे तो मैच का पूरा आनंद भी लिया। मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने मंदिरों में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना की। करण क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों ने कोच नदीम अब्बासी के साथ मंदिर परिसर में प्रार्थना करते हुए टीम के जीत की कामना की। मैच शुरू होने के साथ ही लोग टीम इंडिया के साथ जुड़े रहे।

    एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब की ओर से सदस्यों के लिए बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई जिसमें सदस्यों ने सपरिवार मैच का आनंद लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी ली और उनकी बल्लेबाजी के दौरान बढ़ते रनों ने दर्शकों का उत्साह बनाए रखा। गिरते विकेटों ने निराश भी किया लेकिन जीत की आशा और जोश बरकरार रखा।

    ये भी पढ़ेंः Train Fair Reduced: लखनऊ से कानपुर सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले; एक 'पानी की बोतल' जितने किराए में करिए ट्रैवल

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, आगरा-मथुरा के लिए विशेष चेतावनी

    प्रशंसकों में जोश

    दूसरी पाली में दक्षिण अफ्रीका के हर गिरते विकेट ने प्रशंसकों का जोश बढ़ाया और बाउंड्री ने थोड़ा निराश भी किया। डेविड मिलर को आउट करने के लिए सूर्यकुमार यादव ने सीमा-रेखा पर कैच लेकर टीम की मैच में वापसी कर दी। इस कैच के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की निराशा उत्साह में बदल गई।

    जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांडया ने सधी गेंदबाजी कर क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद को जीत में बदल दिया। क्रिकेट प्रेमियों ने भारत को मिली जीत का जश्न उत्साह के साथ मनाया। वह अपनी खुशी को घर के भीतर तक सीमित नहीं रख सके और घरों से निकलकर एक-दूसरे को जीत की बधाई देते हुए रास्तों पर निकले।

    जीत के बाद शहर में निकले प्रशंसक 

    बेगमपुल, सदर बाजार, लालकुर्ती, शास्त्री नगर, साकेत, मानसरोवर कालोनी, एलेक्जेंडर कलब, दिल्ली रोड, बागपत रोड, शारदा रोड समेत हर गली मोहल्ले में टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर ढोल नगाड़ों के बीच युवा जमकर झूमे। आतिशबाजी, मिठाई बांट कर बधाई देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इन मार्गो से गुजरने वालों ने भी जीत के जश्न में हिस्सा लिया और एक-दूसरे को बधाई दी।