यूपी सरकार के इस आदेश से नाराज हो गए शिक्षक, धरने पर बैठे; मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने 31 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मेरठ में धरना दिया। शिक्षकों ने पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश को वापस लेने और लंबित भुगतान की मांग की। संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन करेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने बुधवार को अपनी 31 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय आह्वान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरने के बाद डीआइओएस राजेश कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा प्रतिदिन शिक्षकों एवं छात्रों की पोर्टल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का आदेश वापस लिए जाने, बोर्ड परीक्षाओं एवं मूल्यांकन के लंबित अवशेषों का भुगतान शीघ्र करने व बोर्ड परीक्षाओं की पारिश्रमिक दरें सीबीएसई के समान करने समेत अन्य मांगों को रखा।
धरना दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक
शिक्षक संघ की मुख्य मांग है कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की मांग चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 एवं 21 की व्यवस्थाओं को पुन: बहाल किए जाने, पुरानी पेंशन की बहाली, वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, निशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं आफलाइन स्थानांतरण की सूची तत्काल जारी की जाए।
मंडलीय अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, जिला मंत्री डा. राजेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार राणा, मंडलीय मंत्री डा. सत्य प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, ऋषिपाल शर्मा, अजीत चौधरी व ऋषिपाल शर्मा समेत ने संबोधित किया। कहा कि संघ शिक्षकों की न्यायोचित मांगों के समर्थन में कई बार धरना प्रदर्शन के साथ ज्ञापन भी भेज चुके हैं।
इसके बावजूद प्रदेश सरकार की ओर से मांगों के निराकरण के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे शिक्षक समुदाय आहत है। उन्होंने मांग की कि शिक्षक संघ की मांगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। अन्यथा वे आंदोलन को बाध्य होंगे। धरने के बाद 31 सूत्रीय मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम दिया गया।
धरने पर सुबोध कुमार, सुरेंद्र पाल शर्मा, शैलेश चंद, प्रीति सिंह, दीपा रस्तोगी, अरविंद गौरव व पंकज कौशिक समेत सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।