Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो-दो कत्ल! सरधना में तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के लिए किशोरों को बनाया शिकार, अपने ही घर में छिपा रखा था कंकाल

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 06:35 PM (IST)

    मेरठ के नवाबगढ़ी गांव में एक तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के लिए दो किशोरों रिहान और उवैश की बलि दे दी। पुलिस जांच में तांत्रिक अर्शद ने दोनों अपहरण और हत्याओं को कबूल किया। उसने रिहान का कंकाल अपने घर से बरामद कराया और उवैश के शव को जंगल में फेंकने की बात कही। पुलिस उवैश के शव को ढूंढ रही है।

    Hero Image
    दो-दो कत्ल! सरधना में तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के लिए किशोरों को बनाया शिकार

    जागरण संवाददाता, सरधना। थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में तंत्र क्रिया के लिए दो मासूमों की नृशंस हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 15 वर्षीय उवैस पुत्र शकील के लापता होने की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया। जिसने न सिर्फ उवैस की हत्या करना स्वीकारा, बल्कि करीब चार माह पूर्व लापता 11 वर्षीय बालक रिहान पुत्र इमरान अंसारी की भी हत्या कर शव जंगल में फेंकने की बात कबूली है। मामले के राजफाश के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दे कि गुरुवार रात उवैस संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। कुछ देर बाद उसके पिता शकील को उवैस के ही मोबाइल नंबर से पांच लाख रुपये की रंगदारी का मैसेज मिला। स्वजन ने इसे अपहरण मानते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। सर्विलांस टीम ने जब तकनीकी जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

    रंगदारी की मांग उवैस के मोबाइल को एक वाईफाई डिवाइस से जोड़कर की गई थी। जिससे मैसेज भेजा गया। जांच में वाईफाई का आईपी एड्रेस तांत्रिक अशद पुत्र इकरामुद्दीन निवासी नवाबगढ़ी के नाम दर्ज मिला। पुलिस ने अशद को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया।

    आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने तंत्र क्रिया के लिए उवैस की हत्या कर शव को गांव के समीप एक वीरान मकान में छिपा दिया था। इसके बाद उसने स्वजन को गुमराह करने के लिए अपहरण व फिरौती की साजिश रची।

    पूछताछ में अशद ने यह भी कबूल किया कि करीब चार माह पूर्व गायब हुए 11 वर्षीय बालक रिहान की भी उसने तंत्र क्रिया के लिए हत्या कर शव को नंगला आर्डर रोड स्थित जंगल में फेंक दिया था। आरोपित की निशानदेही पर एसपी देहात राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सरधना, रोहटा और जानी पुलिस की संयुक्त टीम जंगल में शव की तलाश में जुटी रही।

    इस बीच पुलिस ने उवैस का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस वारदात से क्षेत्र में मातम और दहशत है। पुलिस का कहना है कि तांत्रिक अशद से और भी राजफाश की उम्मीद है। उसके पुराने रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।