Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:23 PM (IST)
मेरठ के कंकरखेड़ा रोड पर ड्रीम सिटी के सामने एक टैंकर ट्रक से टकरा गया जिससे टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने कटर से केबिन काटकर घायल चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कंकरखेड़ा रोड पर सरधना रोड स्थित ड्रीम सिटी के सामने आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से टैंकर घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने केबिन को कटर से कटवाकर चालक को बाहर निकाला। इसके बाद गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, आरोपित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जिला बिजनौर के नूरपुर निवासी सुमित टैंकर चलाता है। बुधवार रात में सुमित शामली से टैंकर लेकर खुर्जा जाने के लिए चला था। रात 12 बजे सुमित जब सरधना रोड पर ड्रीम सिटी के सामने पहुंचा तो अचानक आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए।
ट्रक के ब्रेक लगते ही तेज रफ्तार टैंकर उसमे जा घुसा। जिससे सुमित टैंकर के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। वहीं, पीछे से ट्रक लेकर आ रहे सुमित के दोस्त ने 112 पर घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची कंकरखेड़ा पुलिस ने कटर मंगवाकर टैंकर के केबिन को कटवाकर घायल सुमित को बाहर निकला। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि घायल चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके स्वजन को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं, आरोपित ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।