Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, पुलिस ने एक आरोपित किया गिरफ्तार

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jan 2022 01:23 PM (IST)

    Tamancha factory In Muzaffarnagar यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही हैं। मुजफ्फरनगर जिले के छपार में इसी कड़ी में पुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tamancha factory मुजफ्फरनगर के छपार में पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्‍ट्री पकड़ी है।

    मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Tamancha factory In Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर ने पुलिस ने तमंचा बनाने की फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिले के छपार में बरला-बसेडा मार्ग पर बंद पडे रोडी प्लांट से पुलिस ने तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने एक आरोपित भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ भी कर रही है। विधानसभा चुनावों के करीब आते ही अवैध हथियारों की सप्‍लाई के मामले भी बढ़ जाते हैं, ऐसे में पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आरोपित चकमा देकर हुआ फरार

    प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरला में बसेडा मार्ग पर बंद पडे रोडी प्लांट में छापेमारी करते हुए आरोपित तमरेज पुत्र मुर्तजा निवासी गांव भैसरहेडी थाना छपार को तमंचे बनाते हुए दबोच लिया, जबकि उसका साथी खुर्शीद निवासी गांव तेजलहेडा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

    यह सब मिला पुलिस को

    पुलिस ने यहां से 5 तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, छह जिंदा कारतूस, छह अधबने तमंचे, छह नाल 12 बोर, आठ नाल 315 बोर, एक ड्रिल मशीन, एक वैल्डिंग मशीन, दस मीटर केबिल आदि उपकरण बरामद किए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित तमरेज हत्या, गैंगस्टर, गुंडाएक्ट व अवैध हथियार रखने के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है।