यूपी के मुजफ्फरनगर में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री, तस्कर गिरफ्तार, कई बने अधबने हथियार बरामद
मुजफ्फरनगर में अतरपुरा के जंगल में तमंचा फैक्ट्री पकड़ी। एक शस्त्र तस्कर को भी दबोचा गया है। मौके से बने व अधबने अवैध हथियारों के साथ बनाने के उपकरण भी ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पुलिस ने गांव अतरपुरा के जंगल में दबिश देकर तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। एक शस्त्र तस्कर को भी दबोचा गया है। मौके से बने व अधबने अवैध हथियारों के साथ बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के बाद उसका चालान किया गया।
यह है मामला
भूड़ चौकी इंचार्ज एसआई वरुण तेवतिया ने टीम को साथ लेकर गांव अतरपुरा के जंगल में दबिश दी। यहां कंवल सिंह के खेत में अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस को देख कर अन्य लोग फरार हो गए जबकि मोनू पुत्र मूलचंद निवासी गालिबपुर (हाल पता रामफल का मकान गांव अतरपुरा) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से चार तमंचा, एक देसी बंदूक, एक हाफ बंदूक के साथ अधबने ने हथियार भी बरामद किए हैं। इसके अलावा हथियार बनाने के उपकरण भी पुलिस ने मौके से जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के बाद उसका चालान किया गया। आरोपित एक मामले में मंसूरपुर थाने से भी जेल जा चुका है। अवैध रूप से हथियारों को पंचायत चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।