निर्मल शर्मा हत्याकांड: दो मई को मुकदमे में बनेगा चार्ज, संपदा शर्मा की होगी गवाही, अतुल कृष्ण से बताया खतरा
Meerut News मामले में पिछली तारीख चार अप्रैल को अतुल कृष्ण को कोर्ट में पेश होना था ताकि चार्ज लगाकर मुकदमे को ट्रायल पर लाया जा सके। अब यदि दो मई को ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। एकाउंटेंट निर्मल शर्मा हत्याकांड में साजिश के आरोपित सुभारती ग्रुप के चेयरमैन डा. अतुल कृष्ण भटनागर को चार अप्रैल को सीबीआइ कोर्ट में पेश होना था। किन्हीं कारणों से वह पेश नहीं हो पाए। कोर्ट ने चार्ज के लिए अब दो मई की तारीख निर्धारित की है। चार्ज बनने के बाद मुकदमे में पहली गवाही निर्मल की पत्नी संपदा शर्मा की होगी। डा. अतुल कृष्ण से डर बताकर संपदा शर्मा मेरठ छोड़कर गुजरात में रहती हैं।
संपदा शर्मा के भाई की हो चुकी है मौत
दरअसल, मुकदमे के वादी तुरीन विश्नोई (संपदा शर्मा के भाई) की मौत हो चुकी है। वरना पहली गवाही मुकदमे के वादी की ही होती है। मुकदमे से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल बख्शी ने बताया कि अतुल कृष्ण 17 सालों तक स्टे की आड़ में बचते रहे हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए तो विवेचना सीबीआइ को भेजी गई। सीबीआइ ने हत्या के आरोपित कुलदीप की सास के बयानों व कुछ वीडियो तथा इलेक्ट्रोनिक्स साक्ष्यों को आधार बनाया। इसी आधार पर सीबीआइ ने अतुल कृष्ण को हत्या की साजिश का आरोपित बनाया और आरोप पत्र सीबीआइ कोर्ट में दाखिल किया।
17 साल तक लेते रहे स्टे
अधिवक्ता अनिल बख्शी ने बताया कि सीबीआइ के आरोप पत्र दाखिल करने के बाद अतुल कृष्ण मामले में हाई कोर्ट से 2017 तक स्टे लेते रहे। जिससे सीबीआइ कोर्ट मुकदमे में कार्रवाई नहीं कर सकी। 2017 में हाई कोर्ट का स्टे टूटा तो फिर डा. अतुल 2022 तक सुप्रीम कोर्ट से स्टे लेते रहे। साथ ही बीमारी के प्रमाण पत्र लगाकर सुप्रीम कोर्ट से जमानत ले ली। हालांकि 2022 में सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटने के बाद सीबीआइ कोर्ट ने कार्रवाई शुरू कर दी।
हम मुकदमे में ट्रायल के लिए तैयार हैं। इसलिए दो मई को सीबीआइ कोर्ट में हाजिर होंगे। मुकदमा ट्रायल पर आने के बाद ही निर्दोष साबित होंगे। इसलिए हम खुद ही मुकदमे में ट्रायल का इंतजार कर रहे हैं। डा. अतुल कृष्ण, चेयरमैन सुभारती ग्रुप।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।