Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुमा की नमाज के बाद कमरों में लौटें छात्र, दारुल उलूम की ओर से जारी किया गया नोटिस

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 09:09 PM (IST)

    देवबंद में गत सप्ताह विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन व हंगामा हुआ था। इस घटना के बाद से मदरसा प्रबंधकों व धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों द्वारा शांति बहाल रखने की अपील की जा रही है। दारुल उलूम के छात्रावास प्रभारी ने भी संस्था परिसर में नोटिस चस्पा करा दिया है।

    Hero Image
    जुमा की नमाज के बाद कमरों में लौटें छात्र, दारुल उलूम की ओर से जारी किया गया नोटिस

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। विवादित टिप्पणी प्रकरण में पिछले शुक्रवार को हुए बवाल के बाद जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क है। वहीं, मदरसों और धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की कवायद कर रहे हैं। दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों को जुमे की नमाज के बाद अपने-अपने कमरों में रहने की सख्त हिदायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्था परिसर में नोटिस चस्पा

    दारुल उलूम के छात्रावास प्रभारी मौलाना मुनीरुद्दीन ने संस्था परिसर में नोटिस चस्पा करवाया। कहा कि छात्रों को बिना वजह बाहर जाने की जरूरत नहीं है। नमाज अदा करने के बाद सुन्नत और नफिल भी कमरों पर आकर ही अदा करें। गत शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद देवबंद में मस्जिद रशीद के बाहर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन व हंगामा हुआ था। पुलिस को लाठीचार्ज कर स्थिति संभालनी पड़ी थी। इस घटना के बाद से मदरसा प्रबंधकों व धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों द्वारा शांति बहाल रखने की अपील की जा रही है। मदरसा छात्र किसी भीड़ का हिस्सा न बनें, इसलिए मदरसों के जिम्मेदार अपने छात्रों से जुमा की नमाज मदरसों की मस्जिदों में पढ़ने या फिर नमाज के फौरन बाद अपने मदरसों को वापस लौटने की हिदायत दी है।

    शांति व्यवस्था व सौहार्द के लिए तैनात रहेंगे सुपर, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज को देखते हुए सुपर, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। तीन सुपर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, जो पूरे जनपद पर नजर रखेंगे। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत सुपर, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी को शहर में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है जो शहर के सभी थानों पर नजर रखेंगे।