CCSU Exam Form 2020: सीसीएसयू में इन छात्रों को परीक्षा फार्म भरने में मिली छूट
CCSU ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र- छात्राओं को कुछ समय के लिए राहत दी है। ऐसे छात्रों ने कॉलेजों में निश्शुल्क प्रवेश लिया था। उन्हें परीक्षा फार्म भरने की सशर्त अनुमति।
मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विवि ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र- छात्राओं को कुछ समय के लिए राहत दी है। ऐसे छात्रों ने कॉलेजों में निश्शुल्क प्रवेश लिया था। उन्हें परीक्षा फार्म भरने की सशर्त अनुमति दी गई है। विवि ने बुधवार को इन छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की सुविधा दे दी है। ऐसे छात्र बगैर परीक्षा शुल्क के फार्म भर पाएंगे। लेकिन परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले उन्हें परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा। इन श्रेणियों के छात्रों प्रदेश सरकार से स्कालरशिप मिलती है।
21 जून तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म
चौ. चरण सिंह विवि और जुड़े कॉलेजों में बीएड और सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 21 जून तक भरें जाएंगे। 23 जून कॉलेजों में फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि है। जबकि 25 जून तक कॉलेज परीक्षा विभाग में फार्म जमा कराएंगे।
इन कोर्स के भरे जा रहे परीक्षा फार्म
बीएड सत्र 2019-20 दितीय वर्ष, बीएड सत्र 2017- 19 प्रथम वर्ष और दितीय वर्ष बैक पेपर, बीएड सत्र 2016- 18 दितीय वर्ष की बैक पेपर परीक्षा के फार्म भरे जाएंगे। परास्नातक में एमए, एमकाम, एमएससी, एलएलएम में सत्र 2019-20 के छात्र- छात्राएं सम सेमेस्टर (दूसरे, चौथे सेमेस्टर) के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। स्नातक स्तर पर सेमेस्टर आधारित सभी कोर्स के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी होम साइंस( दूसरे, चौथे, छठे, आठवें सेमेस्टर) के फार्म भर सकते हैं। बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी, बीकाम एलएलबी, बीजेएमसी, एमजेएमसी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीएससी क्लीनिकल न्यूट्रीशन, बीएससी ज्वेलरी डिजाइनिंग, बीपीइएस, एमआइबी, एमबीइ, एमएससी बायो टेक्नोलॉजी, एमएससी बायो केमिस्ट्री, एमएससी माइक्रो बायोलॉजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होमसाइंस, एमएससी मानव संसाधन, एमएफए, एमटेक, बीटेक, एमबीए सभी ब्रांच, लाइब्रेरी साइंस आदि सभी सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत संचालित पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए फार्म भरे जाएंगे। सत्र 2019- 20 की मुख्य परीक्षा, भूतपूर्व और बैक पेपर परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं।
14 हजार छात्रों ने भरे परीक्षा फार्म
छह जून से 10 जून के बीच में मेरठ और सहारनपुर मंडल में करीब 14 हजार छात्र- छात्राओं ने परीक्षा फार्म भर दिया है। हालांकि अभी कई कोर्स में एक से दो छात्रों ने फार्म भरे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।