Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू का कारनामा: छात्रों ने बैक पेपर परीक्षा दी किसी विषय की, अंक मिले दूसरे विषय में, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 11:54 AM (IST)

    बीएससी के छात्र विकास कुमार के गणित के अंक बदल गए हैं। परीक्षा के परिणाम में गणित के अंक 31 30 व 26 हैं। अब केमेस्ट्री की बैक परीक्षा दी थी लेकिन गणित ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीएससी के परीक्षा परिणाम में सामने आई गड़बड़ी

    जासं, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीएससी द्वितीय वर्ष बैक पेपर परीक्षा का परिणाम घोषित तो कर दिया, लेकिन इसमें अनेक छात्र-छात्राओं के अंकों में गड़बड़ी सामने आई है। इससे विद्यार्थी परेशान हैं।

    अधिकतर छात्रों का कहना है कि बैक परीक्षा किसी और विषय की दी, जबकि अंक अन्य विषय के बदल गए हैं। यही नहीं, बैक पेपर परीक्षा में जो पास हैं, उन्हें भी अनुत्तीर्ण दिखाया गया है। कुछ छात्रों के परिणाम में जिस कोड में बैक नहीं भरी थी, उनके नंबर भी बदल गए हैं। अनेक छात्रों के परिणाम में भारी गड़बड़ी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएससी के छात्र विकास कुमार के गणित के अंक बदल गए हैं। उनके मुख्य परीक्षा के परिणाम में गणित के अंक 31, 30 व 26 हैं। अब केमेस्ट्री की बैक परीक्षा दी थी, लेकिन गणित के अंक बदलकर 24, 20 व 11 हो गए हैं। सरिता ने फिजिक्स में बैक परीक्षा दी थी।

    फिजिक्स बैक में 23, 32 व 17 आए हैं। लेकिन इनके अन्य विषयों के अंक भी बदल गए हैं। यही नहीं, प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक तक बदल गए हैं। वहीं, गुरुवार को बैक पेपर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन परिणाम शाम को आया है।

    छात्र नेता अंकित अधाना का कहना है कि छात्रों ने जिस कोड में बैक भरी ही नहीं, उस कोड के नंबर बदलकर परिणाम में उन्हें फेल कर दिया गया है। दूसरी ओर, छात्रों ने जिन कोड में बैक भरी है, उसी परिणाम में छात्र को फेल कर दिया गया है।

    उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय ने परिणाम में हुई त्रुटियों को ठीक नहीं कराया तो छात्र जल्द आंदोलन को बाध्य होंगे। उधर, इस संबंध में कुलसचिव धीरेंद्र कुमार का कहना है कि परिणाम में इस तरह की त्रुटि हुई है तो इसमें सुधार कराया जाएगा।