जबरन एसएसपी आफिस में घुसे छात्र, लापता युवक की बरामदगी की मांग
पांच महीने से लापता युवक की बरामदगी की मांग के लिए एसएसपी आफिस पहुंचे छात्रों की एसपी क्राइम और गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई।

मेरठ, जेएनएन। पांच महीने से लापता युवक की बरामदगी की मांग के लिए एसएसपी आफिस पहुंचे छात्रों की एसपी क्राइम और गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई। छात्र जबरन एसएसपी आफिस में घुस गए और लापता युवक की जल्द बरामदगी की मांग की। एसपी क्राइम ने उन्हें आश्वासन दिया, तब जाकर वह शांत हुए। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डाबका गांव निवासी इंद्रेश मलिक स्वजन के साथ रहती हैं। उनके पति जितेंद्र मलिक की मृत्यु हो चुकी है। उनका बेटा सुमित मलिक गांव के ही अजीत मलिक पुत्र हरबीर मलिक, संजय पुत्र जयपाल, प्रदीप पुत्र सेंसर पाल और कपिल पुत्र अशोक के साथ शराब पीता था। बीती 20 जुलाई को अजीत उनके बेटे को अपने साथ लेकर गया था। उसके बाद से ही सुमित लापता है। उन्होंने सुमित की गुमशुदगी भी दर्ज करा रखी है। पांच माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने सुमित को बरामद नहीं कर सकी। बुधवार को छात्र नेता सम्राट मलिक के नेतृत्व में स्वजन एसएसपी आफिस पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए गेट पर ही रोक लिया और स्वजन के साथ दो या तीन लोगों को आफिस में जाने की अनुमति दी। जबरन ही छात्र स्वजन के साथ एसएसपी आफिस में घुस गए। युवक की बरामदगी की मांग को लेकर उनकी एसपी क्राइम राम अर्ज से भी बहस हुई। हालांकि एसपी क्राइम के आश्वासन के बाद वह शांत हो गए।
नकली किन्नरों पर कार्रवाई हो : दौराला कस्बे के किन्नरों ने बुधवार को थाने में तहरीर दे बताया कि काफी समय से सिवाया टोल प्लाजा और कस्बे में कुछ लोग नकली किन्नर बनकर घूम रहे हैं। वे टोल प्लाजा पर रुकने वाली गाड़ियों से पैसे मांगते हैं व कस्बे में बधाई भी ले रहे हैं। किन्नरों ने बताया कि कई बार नकली किन्नरों को समझाया गया, मगर वे गाली-गलौज व मारपीट करते है। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।