Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजर और माइनर में एक विषय नहीं ले सकते हैं छात्र

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए बीएससी बीकाम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। अभी तक करीब 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरे गए हैं। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च है। इसमें अभी भी कुछ छात्र-छात्राएं माइनर और मेजर सब्जेक्ट को लेकर उलझे हुए हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2022 07:54 AM (IST)
    Hero Image
    मेजर और माइनर में एक विषय नहीं ले सकते हैं छात्र

    मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। अभी तक करीब 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरे गए हैं। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च है। इसमें अभी भी कुछ छात्र-छात्राएं माइनर और मेजर सब्जेक्ट को लेकर उलझे हुए हैं। परीक्षा फार्म सही तरीके से नहीं भर पाने की वजह से वह विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं। इसे लेकर विश्वविद्यालय ने छात्रों को नई शिक्षा नीति के आर्डिनेंस के अनुसार परीक्षा फार्म भरने के लिए कहा है। परीक्षा फार्म भरते समय छात्र जो मेजर विषय भर रहे हैं, उसे माइनर विषय में नहीं ले सकते हैं। मेजर पाठ्यक्रम से माइनर पाठ्यक्रम का सिलेबस आसान रखा गया है। जो छात्र मेजर और माइनर में एक विषय भरेंगे। उनके माइनर विषय को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। जिसमें छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजर में गणित तो माइनर में सामान्य गणित नहीं मिलेगा

    बीए, बीएससी प्रथम सेमेस्टर में अगर किसी छात्र ने मेजर विषय में गणित लिया है। तो वह माइनर विषय में सामान्य गणित नहीं ले सकता है।

    अप्रैल में परीक्षा संभावित

    नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। 21 मार्च के बाद परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है।

    - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -