Stray Dog Attack: मेरठ में मंदिर में पूजा करने जा रहे बालक के पीछे दौड़े आवारा कुत्ते, अस्पताल में भर्ती
मेरठ के मोदीपुरम में एक दर्दनाक घटना घटी। सात वर्षीय बालक शिवलिंग पर जल चढ़ाने जा रहा था कि अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बालक बचने के लिए भागा और गिरकर घायल हो गया। उसे राठी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत है और नगर निगम से कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने जा रहे सात वर्षीय बालक के पीछे आवारा कुत्तों का झुंड दौड़ पड़ा। बालक घबराकर बचने के लिए शोर मचाते हुए भागा, जिससे वह लड़खड़ाकर सड़क पर गिरकर चोटिल हो गया। घायल बालक का राठी नर्सिंग होम में उपचार कराया गया।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में ओमनगर मोहल्ला निवासी सुमित सिरोही ने बताया कि उनका सात वर्षीय बेटा ध्रुव शुक्रवार सुबह घर के पास शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाने जा रहा था। रास्ते में आवारा कुत्तों का झुंड ध्रुव के पीछे पड़ गया। ध्रुव बचने को भागा तो गिरकर घायल हो गया।
शोर सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाकर बालक को बचाया। बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचा। सुमित सिरोही ने कहा कि उन्होंने बालक का सरधना रोड स्थित राठी नर्सिंग होम में उपचार कराया। पूर्व में भी आवारा कुत्ते ने ध्रुव पर हमला कर जख्मी किया था। तब भी उसे एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई थी।
यहां भी आवारा आतंक से लोग परेशान
शिवलोकपुरी निवासी पुष्पेंद्र भार्गव ने बताया कि शिवलोकपुरी, ओमनगर, माडल टाउन, मेहंदी मोहल्ला, चौक मोहल्ला, आंबेडकर रोड, गोविंदपुरी, सरधना रोड, खिर्वा रोड, नटेशपुरम आदि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक है। पूर्व में भी कई लोगों को आवारा कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया था।
शिकायतों के बाद कई बार नगर निगम की टीम ने कुत्तों को पकड़ने का अभियान भी चलाया। मगर, कुछ पशु प्रेमियों की वजह से अभियान को बीच में ही रोक दिया था। नगर आयुक्त सौरभ गंगवार का कहना है कि सोमवार को शिवलोकपुरी में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।