शहीद आकाश चौधरी के स्वजन को राज्य सरकार देगी 50 लाख
असम में सर्च ड्यूटी के दौरान पहाड़ी पर पैर फिसलने पर खाई में गिरने से कंकरखेड़ा नि

मेरठ, जेएनएन। असम में सर्च ड्यूटी के दौरान पहाड़ी पर पैर फिसलने पर खाई में गिरने से कंकरखेड़ा निवासी लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी शहीद हो गए थे। पिछले दिनों उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया। अब राज्य सरकार शहीद के स्वजन को 50 लाख रुपये की मदद देगी।
लेफ्टिनेंट आकाश चौधरी पिछले साल 17 जुलाई को शहीद हुए थे। स्वजन ने उनको शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए धरना दिया था। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन अवकाश प्राप्त राकेश शुक्ला ने बताया कि शहीद लेफ्टिनेंट आकाश के स्वजन के लिए अनुमन्य एक्स ग्रेशिया सहायता अनुदान की धनराशि प्रदान करने की तैयारी राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। स्वजन को शीघ्र ही 50 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को एसीएमओ से अभद्रता: शनिवार को एक महिला चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए सीएचसी पहुंची। सीएचसी पर तैनात एसीएमओ डा. अनिल कुमार ने चरित्र प्रमाण पत्र को लेकर गाइड लाइन की बात कही। आरोप है कि महिला के कहने पर कुछ युवकों ने सीएचसी पहुंचकर हंगामा किया। एसीएमओ की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
किशोरी के साथ दुष्कर्म : क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। इंस्पेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके आरेापित को गिरफ्तार किया गया है।
युवक के साथ गई किशोरी बरामद : बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक युवक किशोरी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को किशोरी को बरामद कर लिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।