UP: ऑनलाइन ठगी का सरगना अमित सोनी इंदौर के एप्पल हॉस्पिटल का है मालिक, विदेशों तक फैला है कारोबार
यूपी के सहारनपुर में गिरफ्तार हुआ अंतरराष्टीय सटेबाज अमित सोनी इंदौर (MP) के एप्पल हास्पिटल का मालिक है। जो MCX की आड़ में वह हवाला कारोबार से जुड़ा और कई बड़े उद्योगपति व नेताओं के संपर्क में आ गया।
मनोज मिश्रा, सहारनपुर। खेल के नाम पर सट्टा लगाने वाला इंदौर (MP) का अमित सोनी एमसीएक्स का करोड़ों रुपये का डिब्बा भी चलाता है। इसी की आड़ में वह हवाला कारोबार से जुड़ा और कई बड़े उद्योगपति व नेताओं के संपर्क में आ गया। फिरोजशाह रोड (Delhi) स्थित जिस फ्लैट से नेपाली युवक भानू व पदमराज पकड़े गए, वह भी सोनी के नाम है। इंदौर में एप्पल हास्पिटल का भी वह स्वामी है।
कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार को क्रिकेट, कबड्डी आदि खेलों में ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दस सदस्यों को पकड़ा था, जिसमें दो नेपाली युवक भी शामिल थे। पूछताछ में नेपाली युवकों ने पुलिस को गिरोह के सरगना नाम इंदौर (MP) निवासी गोल्ड कारोबारी अमित सोनी बताया था। पुलिस ने जब अमित सोनी की कुंडली खंगाली तो पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए। पुलिस जिस स्तर का अमित को ठग समझ रही थी, वह उनकी सोच से भी बहुत बड़ा निकला।
अमित सोनी अब तक इस तरह के धंधों से कई सौ करोड़ रुपये कमा चुका है और देश ही नहीं, बल्कि दुबई में भी प्रापर्टी खरीद कर बड़ा अंपायर खड़ा कर चुका है। एसएसपी डा. एस चन्नप्पा ने बताया कि अमित सोनी एमसीएक्स का बड़ा बुकी है, जिसके जाल में फंसकर देश की कई लोग अपने करोड़ों रुपये गवां चुके हैं। सोनी का करीबी अलीबाबा व सत्यम एमसीएक्स की बुकिंग को आपरेट कर रहे हैं। पिछले दिनों अमित दुबई गया था, जहां अपने फ्लैट में बैठ कर बुकियों के साथ मीटिंग की थी।
एक अनुमान के अनुसार लाकडाउन में जब सभी धंधे बंद हुए तो अमित सोनी ने देश के करीब 100 से ज्यादा बुकियों के 200 करोड़ रुपयों पर कुंडली मार कर बैठ गया। रुपये लौटाने को कई बार मीटिंग हुई, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है। एसएसपी ने बताया कि अमित सोनी का इंदौर में एप्पल नाम से बड़ा हास्पिटल है और दिल्ली में सिल्वर आर्च अपार्टमेंट में 606 नंबर का फ्लैट है। इस फ्लैट की कीमत भी करोड़ों में आंकी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।