Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के लिए अमृतसर से वाया मेरठ चलेगी स्पेशल ट्रेन, लखनऊ भी जाएगी; ये रहेगी टाइमिंग

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 06:03 PM (IST)

    महाकुंभ के लिए अमृतसर से फाफामऊ वाया मेरठ स्पेशल ट्रेन का संचालन 9 जनवरी से शुरू होगा। ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन तड़के 430 बजे रुकेगी और फाफामऊ शाम 7 बजे पहुंचेगी। वापसी में फाफामऊ से सुबह 630 बजे चलेगी। मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज में तैयारियों की समीक्षा करते हुए शाही स्नान को अमृत स्नान घोषित किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया है।

    Hero Image
    महाकुंभ के लिए अमृतसर से वाया मेरठ चलेगी स्पेशल ट्रेन - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। महाकुंभ के लिए वाया मेरठ एक स्पेशल ट्रेन के संचालन को रेलवे ने हरी झंडी दी है। अमृतसर से फाफामऊ के लिए नौ जनवरी से छह फरवरी तक ट्रेन का संचालन होगा। वहीं फाफामऊ से ट्रेन 11 जनवरी से आठ फरवरी तक संचालित होगी। यह ट्रेन लखनऊ भी जाएगी। अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नौ जनवरी, 19 जनवरी और छह फरवरी को संचालित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, फाफामऊ से ट्रेन 11 जनवरी, 21 जनवरी और आठ फरवरी को चलेगी। अमृतसर से चलने वाली ट्रेन रात 8:10 बजे आरंभ होगी और मेरठ सिटी स्टेशन तड़के 4:30 बजे पहुंचेगी। इसका स्टापेज पांच मिनट का होगा। लखनऊ पहुंचने का समय दोपहर 1:25 बजे है। यहां इसका स्टापेज 10 मिनट होगा। ट्रेन फाफामऊ शाम सात बजे पहुंचेगी।

    फाफामऊ से ट्रेन सुबह 6:30 बजे चलेगी और मेरठ शाम 7:25 बजे पहुंचेगी। लखनऊ पहुंचने का समय सुबह 10:40 बजे है। अमृतसर पहुंचने का समय सुबह 4:15 बजे है। ट्रेन दोनों ओर से जालंधर, अंबाला, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली में रुकेगी।

    महाकुंभ में शाही नहीं, अब अमृत स्नान

    सनातन का पताका फहराने वाले संतों व सनातनी धर्मावलंबियों की बड़ी मांग को सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण परिसर में शाही स्नान को अमृत स्नान घोषित कर दिया। मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि पावन संगम में अमृत की बूंदें गिरी थीं, जिसके बाद से कुंभ का आयोजन हुआ, जिससे इसे अमृत स्नान ही कहा जाना चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं, उन्हें यथोचित जवाब दिया जाना चाहिए। सुरक्षा एजेंसियों को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश देते हुए खुफिया तंत्र को विशेष तौर पर सतर्कता बरतने के को कहा। निर्देशित किया कि फर्जी वेबसाइट व फेक न्यूज पर अंकुश लगाई जाए। महाकुंभ को लेकर यातायात प्रबंधन पर जोर दिया।

    मुख्यमंत्री महाकुंभ की तैयारियां परखने मंगलवार को इस माह में पांचवी बार संगम नगरी पहुंचे। वह लगभग साढ़े चार घंटे रहे। सबसे पहले वह अरैल क्षेत्र में बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण किया। इसके बाद वह एरावत तथा पावन संगम तट के स्नान घाटों को देखने पहुंचे। पवित्र त्रिवेणी तट पर उन्होंने गंगा की पूजा और आरती उतार कर महाकुंभ के सकुशल आयोजन की कामना की। यहां से उनका काफिला वीआइपी घाट पहुंचा।

    वहां वीआइपी घाट के निर्माण को देखा। इसके बाद मोटर बोट से उन्होंने संगम की सैर की और पक्षियों को दाना खिलाया। यहां लौटे तो वह लेटे हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किए। प्रयागराज मेला प्राधिकरण में उन्होंने महाकुंभ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि जो भी कार्य शेष बचे हैं, उन्हें युद्ध स्तर पर इसी हफ्ते पूरा कराएं। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए और तैयारियों की जानकारी दी।

    बताया कि प्रमुख स्नान पर्वों पर सरकार की ओर से हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कराई जाएगी। कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। इसके लिए सभी मोर्चों पर आवश्यक तैयारी की जा रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गंगा पर बने स्टील ब्रिज का निरीक्षण किया और आवागमन शुरू कराया।